Haryana News Today : हिसार जिले की सातों सीट पर रोचक मुकाबला हो गया है। सबसे ज्यादा हिसार, नलवा और हांसी की सीट बन गई हैं। कारण है हिसार विधानसभा सीट पर भाजपा के सामने निर्दलीय भाजपाई खड़े हो गए हैं। इस सीट पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल और पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने भाजपा से बागी होते हुए निर्दलीय नामांकन जमा करवाया है। वहीं कांग्रेस की नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट जस्सी पेटवाड़ को देने से भाजपा व इनेलो के समीकरण बिगड़ गए हैं ।