नारनौंद चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

Haryana News Today : विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है और चुनाव की गर्माहट गांव की गलियों में भी सुनाई देने लगी है। इस बार नारनौंद विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। एक तरफ इस चुनावी दंगल में कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ ( Jassi Petwar) हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु ( captain Abhimanyu ) उतरे हुए हैं वहीं इनेलो की तरफ से   उमेद लोहान ( Umed Lohan ) उम्मीदवार भी अपनी ताल ठोक रहे हैं। पुलिस को गुणसूत्र से पता चला कि इस चुनावी दंगल में गड़बड़ी हो सकती है जिसके चलते पुलिस ने भाजपा के एक बड़े नेता सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच दी है।