नलवा हल्के में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, जांगड़ा समाज ने भाजपा को कहा अलविदा, अनिल मान को दिया समर्थन

BJP got big shock in Nalwa constituency, Jangra community said goodbye to BJP, gave support to Anil Maan, Hisar news नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव टोकस में भाजपा को उसे समय तगड़ा झटका लगा जब जांगड़ा समुदाय के दर्जनों परिवारों ने भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई।

किसान का बेटा हूं इसलिए किसानों की समस्याओं के समाधान का करूंगा भरपूर प्रयास

Haryana News Today : मैं खुद एक किसान का बेटा हूं और किसानों की समस्याओं को करीब से जानता हूं। नलवा हलके में किसानों की सभी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे यह बात भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने गांव नलवा, भोजराज व बालावास आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
रणधीर पनिहार ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान हित में सबसे अधिक कार्य किए हैं। एमएसपी किसानों की फसलों को खरीदने वाला हरियाणा अग्रणीय राज्य है। किसानों की फसल बीमा योजना के तहत किसानों को तुरंत मुआवजा मिल रहा है। किसानों के खेतों में पानी के लिए नहरों व खालों का सबसे अधिक निर्माण इस सरकार में किया गया है। पर्याप्त बिजली से किसान आज अपनी फसलों की अच्छी पैदावार ले पा रहे हैं। किसानों के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। किसान, मजदूर व गरीब के हित में जो कार्य बीजेपी सरकार ने किए हैं वे किसी अन्य पार्टी ने नहीं किए।