हांसी एवं नारनौंद से 20-20, नलवा से 21 और उकलाना हल्के से सबसे कम 7 उम्मीदवार मैदान में, हांसी व बरवाला में इनके नामांकन पत्र हुए रद्द

Haryana News Today : विधानसभा क्षेत्र हिसार से 23, आदमपुर से 12, बरवाला से 12, उकलाना से 07 नलवा से 21 तथा हांसी एवं नारनौंद से 20-20 विधानसभा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर शुक्रवार को जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। स्क्रूटनी के दौरान 115 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है।