Every MLA gets a quota of 2000 jobs, job quota is dangerous for educated and capable youth, Barwala Hisar News, Haryana News Today,
बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा प्रत्येक विधायक को 2 हज़ार नौकरियों का कोटा देने की नीति पढ़े लिखे काबिल युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो भाजपा के समय में युवाओं में सरकार व शासन की प्रति जो विश्वास मजबूत हुआ है, वह एक बार फिर से खत्म हो जाएगा। पर्ची खर्ची के नीति लागू हो जाएगी। इसका नुकसान गरीब, पिछड़े, दलितों व वंचितों के बच्चों को ज्यादा होगा, जो नौकरियों के लिए पर्ची व खर्ची नहीं दे पाएंगे।