मुख्यमंत्री नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध – Jassi Petwar

Chief Minister Nayab Saini should visit the Mandis and take care of the farmers – Jassi Petwar, Hansi Hisar News : नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील की है कि वो मंडियों का दौरा कर किसानों की दुर्दशा का जायजा लें। पिछले दिनों से मंडी में किसान परेशान हो रहे है।

किसानों की शहादत पर चुप रहने वाला, चुनाव में किसान हितैषी होने का कर रहा है ढोंग – Jassi Petwar

one who remains silent on the martyrdom of farmers is pretending to be a farmer-friendly person during elections – Jassi Petwar, Haryana News Today : किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों की ना ही तो कोई सुध ली और ना ही 7:30 सौ किसानों की शहादत पर उनके मुंह से एक शब्द निकला और अब चुनाव के समय उन्हें किसानों की याद आई है। चुनाव के समय वोट हथियाने के लिए वह केवल किसान हितेषी होने का ढ़ोंग कर रहा है।,

नारनौंद हल्के की बदली चुनावी फिजा, गांव खांडा खेड़ी की चौपाल पर ताला लगाने के पीछे का राज

नारनौंद हल्के की बदली चुनावी फिजा, गांव खांडा खेड़ी की चौपाल पर ताला लगाने के पीछे का राज,Election atmosphere of Narnaund constituency has changed, the secret behind locking the Chaupal of village Khanda Kheri,

Haryana News Today: नारनौंद हल्के की जनता चुनावी रिजल्ट चौंकाने वाला देती है पिछले कुछ दशकों की बात करें तो 2014 के चुनाव से पहले और बाद में अब तक नारनौंद हल्के में विपक्ष का ही विधायक चुना जाता है। लेकिन इस बार नारनौंद हल्के की चुनावी फिजा कुछ बदली बदली नजर आ रही है।