Narnaund assembly election vote polling : कौन बनेगा नारनौंद का विधायक

Narnaund assembly election vote polling, Haryana News Today, नारनौंद विधानसभा चुनाव में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हरियाणा न्यूज़ टुडे के पास कुछ गांव के आंकड़े आए हैं जिम टोटल मतदाता और टोटल पोलिंग सहित कुछ गांव के वह आंकड़े भी शामिल है जिनमें उन गांव से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी लीड ले रहे हैं।

नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

Haryana News Today : कांग्रेस की टिकट मिलते ही हलके के कई बड़े नेता मेरे को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रखने में लगे हुए हैं और आपके इस बेटे को हराने के लिए उन्होंने अंदर खाते हाथ भी मिला लिए हैं लेकिन आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद के आगे वह टिक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने जासूस मेरे कार्यक्रम में छोड़े हुए हैं ताकि मेरे कार्यक्रमों को जातिगत रंग दिया जा सके। क्योंकि भाजपा की हमेशा से नीति रही है कि लोकसभा चुनाव में धर्म जात के नाम पर लोगों को बांटकर और विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के हिसाब से जातीय समीकरणों को साधने के लिए भाजपा तोड़ने में लगी हुई है ताकि इसका फायदा और चुनाव में उठा सके। उक्त शब्द नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ( Jassi Petwar ) ने नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। इस दौरान भाजपा, जजपा और इनेलो पार्टियों को छोड़कर लोगों ने जस्सी पेटवाड़ का समर्थन किया।