नहरों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्नान करने, धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग होने वाली सामग्रियों जैसे मूर्तियों व सामग्री डालने से तनाव, व्यक्ति के घायल होने, जानमाल का खतरा होने, शांति भंग होने व कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए नहरों में हवन सामग्री व मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाना जरूरी हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली जवाहर लाल नहर कैनाल तथा यमुना जल सेवाएं कैनाल पर उपरोक्त आदेशों के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे।