चालक को आया हार्ट अटैक, दीवार तोड़कर डाकघर में घुसा ट्राला

driver had heart attack, trolley broke the wall and entered the post office in tohana, Haryana News Today : टोहाना के रेलवे रोड पर रेती से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर दीवार को तोड़ते हुए डाकघर में जा घुसा। इस दौरान बड़ा हादसा होते हुए टल गया। जबकि इस हादसे में सड़क पर लगा एक बिजली का खंभा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया तथा डाकघर परिसर में खड़े पांच वाहन भी दीवार का मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए।