कैप्टन अभिमन्यु / Haryana News Today

Narnaund assembly election vote polling : कौन बनेगा नारनौंद का विधायक

Narnaund assembly election vote polling, Haryana News Today, नारनौंद विधानसभा चुनाव में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हरियाणा न्यूज़ टुडे के पास कुछ गांव के आंकड़े आए हैं जिम टोटल मतदाता और टोटल पोलिंग सहित कुछ गांव के वह आंकड़े भी शामिल है जिनमें उन गांव से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी लीड ले रहे हैं।

कैप्टन अभिमन्यु और जस्सी पेटवाड़ में छिड़ी जुबानी जंग : जस्सी बोला BJP प्रत्याशी का सपना निकला सफेद हाथी

war of words broke out between Captain Abhimanyu and Jassi Petwar : Jassi said that the dream of the BJP candidate turned out to be white elephant, Haryana News Today : हांसी जींद रेल मार्ग पर रेल दौड़ाने का झूठा सपना दिखाना बिल्कुल सफेद हाथी निकला, तत्कालीन वित्तमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने तो पूरे एरिया में लड्डू बंटवा कर झूठी वाह वाही लूटने और पोस्टर लगवाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। जिनको नारनौंद क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उक्त शब्द नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने हल्के के दर्जनों गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान संबोधित करते हुए कहे। कैप्टन अभिमन्यु के बाद अब जस्सी पेटवाड़ भी उन पर लगातार हमलावर होते हुए उनकी झुठ के पुलिंदे जनता के बीच में खोल रहे हैं।

नारनौंद आल्यो, खजाने में सीर कर लयो, शुदा ब्याज वारे न्यारे कर दयूंगा : कैप्टन अभिमन्यु

Narnaund Alyo, put it in the treasury, I will give away the interest paid: Captain Abhimanyu -ठेठ हरियाणवी भाषा में दिए कैप्टन के भाषण की मुरीद हुई क्षेत्र की जनता, बटोरी तालियां–बहन बेटी सबकी सांझी, सैलजा पर की गई टिप्पणी से 36 बिरादरी के लोगों में रोष- नारनौंद। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नारनौंद से उम्मीदवार […]

नारनौंद में इनेलो व भाजपा को लगा तगड़ा झटका, भाजपा जजपा और इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, जस्सी पेटवाड़ ने साधा निशाना

Haryana News Today : कांग्रेस की टिकट मिलते ही हलके के कई बड़े नेता मेरे को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रखने में लगे हुए हैं और आपके इस बेटे को हराने के लिए उन्होंने अंदर खाते हाथ भी मिला लिए हैं लेकिन आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद के आगे वह टिक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने जासूस मेरे कार्यक्रम में छोड़े हुए हैं ताकि मेरे कार्यक्रमों को जातिगत रंग दिया जा सके। क्योंकि भाजपा की हमेशा से नीति रही है कि लोकसभा चुनाव में धर्म जात के नाम पर लोगों को बांटकर और विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के हिसाब से जातीय समीकरणों को साधने के लिए भाजपा तोड़ने में लगी हुई है ताकि इसका फायदा और चुनाव में उठा सके। उक्त शब्द नारनौंद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ( Jassi Petwar ) ने नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। इस दौरान भाजपा, जजपा और इनेलो पार्टियों को छोड़कर लोगों ने जस्सी पेटवाड़ का समर्थन किया।

कैप्टन अभिमन्यु और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर साधा निशाना, हुड्डा बाप बेटे को लेकर कैप्टन का बड़ा बयान

भाजपा उपलब्धियां के नाम पर जनता के बीच में जाएगी वोट मांगने – मोहनलाल बडोलीकुछ लोग भ्रष्टाचार और इलाका वाद की सरकार बनाना चाहते हैं वो देने के लिए नहीं छीनने के लिए बदलाव की बात कर रहे हैं – कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा न्यूज नारनौंद : हरियाणा के लोगों ने पहले भी दो बार कांग्रेस […]