आदमपुर में ऐसे बिगड़ी बात, कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत में मांगी माफी, जाने पूरा घटनाक्रम

Haryana News Today : भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे एवं आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को सोमवार की सुबह उसे समय विरोध का सामना करना पड़ गया जब भव्य बिश्नोई गांव में विकास कार्य बनाने लगे तो ग्रामीणों ने उनसे हिसाब मांगलिया की इतनी लख रुपए का कौन सा कार्य किया है इस बात को लेकर दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हो गई थी। इस मामले को लेकर हिसार के पुलिस अधीक्षक ने कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं वहीं जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। लेकिन मामले को पल पकड़ता देख भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई दोबारा फिर गांव में पहुंचे और पंचायत में जाकर माफी मांग ली।