कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की बढ सकती हैं मुश्किलें
ढुल खाप पंचायत में बड़ा फैसला, जेपी दाढ़ी कटवाकर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर वोट मांगने आए तो दूंगी वोट
Big decision in Dhul Khap Panchayat, if JP shaves his beard and comes to ask for votes wearing a bindi, lipstick and powder, I will vote for him kaithal News, खाप पंचायत के फैसले से जेपी और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की बढ़ी मुश्किलें Haryana News Today : महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिसार से लोकसभा सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी और कलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण की मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि गांव सेरधा में आयोजित ढुल खाप पंचायत ने बड़ा फैसला लेते हुए जेपी और उसके बेटे का बहिष्कार कर निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस नेत्री सविता ढुल ने भी मोर्चा खोलते हुए एक कविता लिख डाली है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर जेपी दाढ़ी कटवा कर बिंदी लिपस्टिक और पाउडर लगाकर अपने बेटे के लिए वोट मांगने आए तो वोट दे दूंगी।
हिसार से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी का विवादित बयान, कलायत में विवादित बयान से मचा बवाल, रविवार को खाप पंचायत, महिला आयोग ने लिया एक्शन
Haryana News Today : चुनाव के समय राजनेता सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान बाजी करते रहते हैं और कई बार उनके द्वारा की गई गलत बयान बाजी उन्हें पर ही भारी पड़ जाती है ऐसा ही मामला हिसार लोकसभा सीट से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के द्वारा दिए गए विवादित बयान से बवाल मचा हुआ है। संसद के लड़कियों के प्रति दिए गए इस विवादित बयान पर महिला आयोग ने भी एक्शन ले लिया है। वहीं ढुल खाप ने इस विवादित बयान को लेकर रविवार को महापंचायत बुराई है। अगर इस पंचायत में सांसद के विवादित बयान को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाता है तो कलायत विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद के बेटे विकास सहारण की मुश्किलें बढ़ सकते हैं।