Verification: b1e7fd82dbe5d790

जल्द शुरू होगा Surya Nagar ROB and RUB – PWD मंत्री गंगवा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Surya Nagar ROB and RUB will start soon: PWD Minister Gangwa
Rob व rub surya nagar Hisar का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Hisar News Today : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी रणबीर गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने मंगलवार को सूर्य नगर आरओबी व आरयूबी का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। गंगवा ने कहा कि सूर्य नगर फाटक पर आरओबी और आरयूबी बनाए गए हैं। इस आरओबी और अंडरब्रिज के बनने से सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट, विद्युत नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 3-5, सेक्टर 1-4 सहित महावीर कॉलोनी, मिल गेट एरिया समेत तमाम शहर वासियों को आवागमन के मद्देनजर काफी राहत मिलेगी।

सूर्य नगर आरओबी व आरयूबी का निरीक्षण करते लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता।

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पुल का भ्रमण कर निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी प्राप्त की व जल्द से जल्द संबधित लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की सहुलियत के मद्देनजर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं ताकि मुख्यमंत्री से समय लेकर इसका विधिवत उद्घाटन करवाया जा सके।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता हिसार मास्टर प्लान-2041 पर डीटीपी गुंजन वर्मा के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए।

इस मौके पर गंगवा ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता की इस पुल के निर्माण करवाने में विशेष भूमिका एवं समय-समय पर पुल की प्रगति रिपोर्ट लेने बारे भी प्रशंसा की। इस आरओबी की लंबाई 1185 मीटर है। इसके पश्चात डीटीपी गुंजन वर्मा के साथ हिसार मास्टर प्लान-2041 पर विस्तृत चर्चा करने के साथ भविष्य में हिसार के विकास को और तेजी से किस प्रकार से आगे बढाया जा सके इसकी भी जानकारी प्राप्त की।


निरीक्षण उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। समुचित मात्रा में खाद की सप्लाई की जा रही है। किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मुल्य पर खरीदी जा रही हैं। विपक्ष द्वारा इस विषय पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश के निर्माण से लेकर अब तक भाजपा की सरकार ऐसी पहली सरकार है जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार भी जताया।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता हिसार मास्टर प्लान-2041 पर डीटीपी गुंजन वर्मा के साथ चर्चा करते हुए।


इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, रिटायर्ड आईपीएस डॉ दलबीर भारती, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अधीक्षण अभियंता अजित सिंह, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा, कार्यकारी अभियंता संचिन भाटी, रजनीश गर्ग, प्रमेश, अजय दीप जांगड़ा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Malik Hospital Hisar के डाक्टरों ने ऑपरेशन से 59 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से निकाली 18 किलों की गांठ

Malik Hospital Hisar के डाक्टरों ने ऑपरेशन से 59 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से निकाली 18 किलों की गांठ

Leave a Comment