Superfast train will run on Hansi-Maham-Rohtak track till Hanumangarh
हिसार से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन में कम किराए पर कर सकेंगे सफर
हांसी-महम-रोहतक रेलवे ट्रेक रूट से जल्द ही हिसार से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। विभाग की ओर से इसके लिए रूट भी निर्धारित किया गया है। 4 ट्रेनों चलाने का प्रपोजल रखा गया है। रूट के अनुसार सप्ताह में एक दिन भटिंडा से हिसार, हांसी, महम, रोहतक, दिल्ली से आगे निर्धारित रूट पर ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं विभाग की ओर से कई रूट को बढ़ाने के लिए भी प्रपोजल रखा गया है। जो इस रूट पर चलाए जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15557/15558 जो दरबंगा-आनंद विहार ट्रनिमल-दरबंगा तक आती है।
चार ट्रेनें चलाने के लिए भेजा प्रपोजल
उसे सप्ताह में एक दिन हनुमानगढ़ वाया रोहतक, ढोभ-भाली, हांसी, भटिंडा तक चलाए जाने के लिए प्रपोजल रखा गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12303/12381- 12304/12382 हावड़ा-नई दिल्ली- हावड़ा को हिसार वाया रोहतक, ढोभ भाली, महम हांसी का प्रपोजल रखा गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी को हिसार वाया रोहतक, ढोभ भाली, हांसी का प्रपोजल है।
मौजूदा समय में दिल्ली से हिसार तक रोहतक-महम-मुढ़ाल नए रूट से होते इलेक्ट्रिक मालगाड़ियों का संचालन शुरू किया गया है। इस रूट से हर रोज करीब 12 से 13 मालगाड़ियां गुजरती है। इनमें से करीब 7 से 8 मालगाड़ियां इलेक्ट्रिक है। 20 मई को उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आशुतोष पंत ने ट्रेक का निरीक्षण किया था। उन्होंने रोहतक से हांसी तक स्टेशनों, यार्ड ब्रिज, ओएचई व एसएसपी का निरीक्षण किया था। सीई ने ढोभ स्टेशन से हांसी स्टेशन तक 4 घंटे तक हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया था। ढोभ से हांसी स्टेशन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांसी- महम-रोहतक ट्रैक का शुभारंभ किया था।
समय की होगी बचत
हांसी-महम-रोहतक ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अब लोगों की ओर से नई ट्रेनों की मंजूरी मिलने की लगातार आस की जा रही हैं। जिसके बाद इस रूट पर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन इस ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। विद्युत संचालित ट्रेन चलने से जहां ईंधन की बचत होगी वहीं यात्रियों के समय की भी बचत होगी। अभी हांसी जंक्शन से करीब 36 ट्रेनें गुजरती है।
ट्रेक पर जल्द 110 की स्पीड से दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेनें :
नए ट्रैक पर सुपरफास्ट ट्रेन चलाए जाने के लिए ट्रेक की स्पीड 110 किलोमीटर की होती है। परंतु हांसी से रोहतक तक के ट्रेक की स्पीड अभी कम है। विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार इसका निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा बताई जा रही खामियों को पूरा किया जा रहा है। मौजूदा समय में हांसी से महम तक 80, महम से ढोभ तक 60 की स्पीड में ट्रेन चलाई जा रही है।
हिसार को मिली विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात,
नए साल से बदला रेलवे का टाइम टेबल, दर्जनों ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, साप्ताहिक ट्रेन हुई नियमित
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.