जींद में टूटी सुंदर ब्रांच नहर, फसल जल मग्न, गांव तक पहुंचा पानी, स्कूल की छुट्टी, अधिकारी सोए कुंभकर्णी नींद, / Haryana News Today
जींद में टूटी सुंदर ब्रांच नहर, फसल जल मग्न, गांव तक पहुंचा पानी, स्कूल की छुट्टी, अधिकारी सोए कुंभकर्णी नींद,

जींद में टूटी सुंदर ब्रांच नहर, फसल जल मग्न, गांव तक पहुंचा पानी, स्कूल की छुट्टी, अधिकारी सोए कुंभकर्णी नींद,

2
0 minutes, 11 seconds Read

Sundar branch canal broke in Jind, crops submerged, water reached villages, school closed, officers slept like Kumbhakarna,

जुलाना में टूटी सुंदर ब्रांच नहर, सैंकड़ों एकड़ फसल जल मग्न, गांव में घुसा पानी, पीनी घुसने से निजी स्कूल की छुट्टी, नहीं पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारी

Jind julana News : बुधवार की सुबह जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से नंदगढ़ गांव और उसके आसपास के गांव की सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न हो गई। सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ पहुंचे तो देखा कि चारों तरफ पानी ही पानी है तो सुंदर ब्रांच नहर पर जाकर देखा तो नहर में एक बहुत बड़ी दरार आई हुई थी। नहर का पानी गांव तक पहुंचाने के कारण स्कूल की भी छुट्टी करनी पड़ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत थी डायल 112 पुलिस टीम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी सिंचाई विभाग की तरफ से कोई मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही नहर बंद करवाने के लिए कोई कदम उठाया गया।

जुलाना में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से गांव नंदगढ़ में मकान में घुस रहे पानी को रोकते हुए मकान मालिक।

मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों सुंदर ब्रांच नहर में पानी छोड़ा गया है और यह नहर बुधवार की सुबह जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव नंदगढ़ में टूट गई। नहर में बहुत बड़ी दरार आने के कारण पानी आगे जाने की बजाय खेतों की तरफ रुख कर गया। सुबह उठकर लोग जब अपने खेतों की तरफ घूमने के लिए जा रहे थे तो देखा कि चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है। लोगों ने इसकी सूचना गांव में दी तो दर्जनों ग्रामीण नहर पर पहुंचे तो देखा कि नहर में दरार आने की वजह से उनकी सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर का पानी सुबह तक गांव के निचले इलाकों में भी पहुंच गया और कुछ घरों में भी घुस गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही डायल 112 पुलिस टीम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी।

नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से खेतों में घुसा पानी।

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम और जुलाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। परंतु काफी समय भी जाने के बावजूद भी सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक ना ही तो नहर में पीछे से पानी बंद करवाया गया है और ना ही सिंचाई विभाग की तरफ से नहर में दरार को पाटने के लिए कोई कदम उठाया गया है। जिसके कारण उनके खेतों में खड़ी गेहूं व अन्य फैसले पानी में डूब गई है और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अगर तुरंत ही नहर को बंद नहीं किया गया तो कुछ ही घंटे बाद नहर का पानी उनके गांव नंदगढ़ सहित आसपास के एरिया के खेतों और ग्रामीणों के घरों में घुस जाएगा।

नहर टूटने के चार घंटे बाद भी सुंदर ब्रांच नहर पानी से भरकर चलती हुई।

ग्रामीणों का आरोप है कि 4 से 5 घंटे बीत जाने के बावजूद भी सिंचाई विभाग का अधिकारी कोई मौके पर नहीं पहुंचा तो गांव के नजदीक एक निजी स्कूल के आसपास बिन्हारी पानी पहुंचाने के कारण स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी और बच्चों को घर भेज दिया गया जिसके कारण उनकी बेस कीमती पढ़ाई बाधित हो गई। खेतों में पानी घुसने और गांव में पानी पहुंचने से ग्रामीणों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पति काफी रोज देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह नहर में आई दरार को देखा तो वह करीब 20 फीट की थी लेकिन पानी के कटाव के साथ-साथ वह लगातार बढ़ रही है जो कि उनके गांव के साथ-साथ अन्य गांव के लोगों के लिए भी परेशानी बन सकती है।

जींद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, सीने पर बैठकर करता रहा चाकू से वार

Haryana Breaking News Live Updates: Chandigarh Latest News Today In Hindi 11 December 2024 – Haryana News Hindi Live,

हांसी बाइपास बना लुटेरों का अड्डा, हिसार दिल्ली हाईवे पर एक रात में दो गाड़ी चालकों से लूट

हिसार सब्जी मंडी में युवक का शव मिलने से सनसनी, मृतक का शरीर मिला अकड़ा हुआ,

हिसार में सब इंस्पेक्टर का दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

2 Comments

  1. हिसार में सब इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथों काबू, सब इंस्पेक्टर और दलाल के खिलाफ म says:

    […] दलाल जिले सिंह मांग रहा था रिश्वत  […]

  2. हिसार सब्जी मंडी में युवक का शव मिलने से सनसनी, मृतक का शरीर मिला अकड़ा हुआ / Haryana News Today says:

    […] उठा और उसका शरीर आंकड़ा हुआ मिला। रेहड़ी संचालक तुरंत ही आसपास के सब्जी विक्रेताओं के […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading