Suicide attack on Quetta railway station in Pakistan, 26 killed including 14 soldiers,
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को किए गए आत्मघाती हमले में चौदस सैनिकों सहित 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस आत्मघाती हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अगस्त में एक विस्फोट से कोलपुर और मांच के बीच एक प्रमुख रेलवे पुल क्षतिग्रस्त होने से पिछले दो महीना से स्मारक पर रेल यातायात बाधित था और इसे हाल ही में शुरू किया गया था।
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वहीं बीएलए प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले को मजीद ब्रिगेड यूनिट ने अंजाम दिया। उनका निशाना मिलिटेंट इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक थे, जो कोर्स पूरा कर जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि कई घायल यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई। क्वेटा सिविल हॉस्पिटल के प्रवक्ता वसीम बैग ने दू डॉन को बताया कि मारे गए लोगों में 14 सेना जवान और 12 आम नागरिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमा थे। विस्फोट पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था। विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बलूचिस्तान की आजादी के लिए उग्रवादी आंदोलन चलाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने कहा कि उसने क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर सैन्य कर्मियों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम विस्फोट किया था। खुरासान डायरी ने क्वेटा के अधिकारी के हवाले से बताया कि ‘विस्फोट तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जफर एक्सप्रेस के वेटिंग एरिया में खुद को उड़ा लिया, जहां सुरक्षाकर्मी बैठे थे। विस्फोट में कई नागरिक भी मारे गए हैं।’ बम विस्फोट के बाद सुरक्षा और रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर पहुंची
और कार्रवाई शुरू की। घायलों को मृतकों को सिविल अस्पताल क्वेटा पहुंचाया गया। घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में आपातकाल घोषित करना पड़ा।
डेढ़ महीने बाद शुरू हुई थी रेल सेवाएं
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान रेलवे ने पहले डेढ़ महीने से अधिक समय तक रेल यातायात बाधित होने के बाद, 11 अक्टूबर से क्वेटा और पेशावर के बीच ट्रेन सेवाओं की बहाली की घोषणा की थी। प्रांत-व्यापी समन्वित हमलों के हिस्से के रूप में बीएलए द्वारा किए गए विस्फोट में कोलपुर और माच के बीच एक प्रमुख रेलवे पुल नष्ट हो जाने के बाद 26 अगस्त को देश भर में ट्रेन सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थीं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में 2023 में 789 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में हिंसा से संबंधित 1,524 लोगों की मौत हुई थी और 1,463 लोग घायल हुए। जो अपराधियों सहित कुल मिलाकर मृतकों की संख्या छह साल के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर हैं।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.