Screenshot 2025 0204 212327

HANSI COLLEGE : हांसी कॉलेज में सीवरेज के पानी से परेशान छात्रों का फूटा गुस्सा, लगाया जाम

0 minutes, 7 seconds Read

Students troubled by sewerage water in the Hansi college burst out in anger and blocked the road

 

छात्र परेशानी झेलने को मजबूर, दो सप्ताह से जमा है गंदा पानी

राजकीय महाविद्यालय नेहरू कालेज हांसी के छात्र-छात्राओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा जब महाविद्यालय ग्राउंड और ग्राउंड के साथ लगते मकानों में भरे सीवरेज के गंदे पानी की समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज छात्रों ने बरवाला बाईपास पर जाम लगा दिया, जिससे एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

छात्र-छात्राओं का कहना था कि महाविद्यालय में पिछले दो सप्ताह से सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे ग्राउंड की स्थिति दयनीय हो गई है। छात्रों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी कई बार कालेज प्रशासन, जनस्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को अवगत कराया था, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

screenshot_2025_0205_0819504765131609688185359 HANSI COLLEGE : हांसी कॉलेज में सीवरेज के पानी से परेशान छात्रों का फूटा गुस्सा, लगाया जाम
Nehru memorial College Hansi में जमा सीवरेज का पानी।

पुलिस और प्रशासन हरकत में : बरवाला बाइपास जाम किए जाने की

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। स्थिति को गंभीर होता देख प्रशासन ने जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को मौके पर बुलाया। आश्वासन मिलने के बाद भी छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं थे।

प्रशासन ने सफाईकर्मियों को भेजा: लगातार हो रहे विरोध

प्रदर्शन के दबाव में प्रशासन ने तुरंत सफाई कर्मचारियों को ट्रैक्टर और अन्य उपकरणों के साथ कालेज में भेजा। सफाई कर्मचारियों ने सीवरेज की सफाई शुरू की और गंदे पानी को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि यह समस्या फिर से उत्पन्न हुई तो वे और भी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading