Students of DPS Hisar School dominated the event organized at SD Modern Public School Hansi
एकल गायन व समूह गायन प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीती रनिंग ट्रॉफी स्वरांजलि
Hansi Hisar News Today: एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल के परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गायन व समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन रईस लाल धनीराम घिरयां अग्रवाल की यादगार के रूप में किया गया। SD मॉडर्न पब्लिक स्कूल श में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। ये कार्यक्रम हर वर्ष एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण चल विजयोपहार ट्रॉफी रही। इस कार्यक्रम में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 14 विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के द्वारा भागीदारी की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदनलाल बंसल सेवानिवृत्त निदेशक जनरल भारतीय सेना द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा योगा, नृत्य व गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन का कार्य अध्यापिका विपुला के नेतृत्व में हमारे विद्यार्थियों प्रिया, सिमरन, अर्पित, लक्षिता व सागर द्वारा किया गया। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा बड़ी ही भाव भंगिमा पूर्ण, संगीत की मनभावनी, मन को मदमस्त कर देने वाली भावाभियक्ति की गई। चारों तरफ वातावरण आनंद मय, मंगलकारी व संगीत मय हो गया।
इस कार्यक्रम में समूह गायन में प्रथम स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान पर श्री काली देवी विद्या मंदिर रहे। एकल गायन में प्रथम दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वितीय एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल व तृतीय स्कॉटिश स्कूल हिसार रहे। मुख्य अतिथि मदनलाल बंसल व् प्रबंधक समिति के सदसयगण द्वारा समूह गायन व एकल गायन में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार की टीम को चल विजयोपहार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व् विजेता टीम को शील्ड भी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि व् निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या रितु सिंह ने समस्त उपस्थिति का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। संगीत का आरंभ व्यक्ति के जन्म के रुदन से लेकर मृत्यु के रुदन तक है। प्रकृति के प्रत्येक कण कण मैं समाया हुआ है, संगीत जीवन का आधार है। आज के भौतिकतावादी परिवेश में तनाव है अत: संगीत हमारे तनाव को कम करता है एवं मानसिक शांति प्रदान करता है। इस सारे कार्यक्रम का नेतृत्व मिडल विंग इंचार्ज पवन बंसल व पर्यवेक्षक उप प्राचार्य महेंद्र सिंह ने किया। प्रबंधक़ समिति के प्रधान सज्जन अग्रवाल, मैनेजर रजत अग्रवाल, सेक्रेटरी रजत अग्रवाल व केशियर चंद्रभान गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी व् विजेता टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सतीश चंद्र जोशी (थिएटर डायरेक्टर), डॉ दीपक कुमार व गौरव गर्ग द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर मैनेजर नकुल अग्रवाल, सेक्रेटरी रजत अग्रवाल, केशियर चंद्रभान गर्ग, वर्षा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अशोक कनौजिया, अशोक डालिया, प्राचार्या ऋतु सिंह, प्राचार्या रेनू बंसल (एसडी कन्या),उप प्राचार्य महेंद्र सिंह, मिडल विंग इंचार्ज पवन बंसल, प्राइमरी विंग सुमन झाम्ब, व अन्य अध्यापक वृंद उपस्थित थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.