Student who went to study at Hisar polytechnic college is missing
Haryana News Today : Hisar polytechnic college में textile trade में द्वितीय वर्ष का छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल 2 दिन भी जाने के बाद छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव प्रभुवाला निवासी लीना नहीं बताया कि उसके दो बच्चे हैं और उसका बड़ा बेटा सूरज हिसार पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लिए हुए हैं। सूरज पॉलिटेक्निक कॉलेज से टेक्सटाइल कोर्स लिए हुए हैं और वह दूसरे साल का छात्र है। लीना ने बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह उसका बेटा सूरज हर रोज की तरह कॉलेज जाने के लिए घर से गया था लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसके मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उसका मोबाइल बंद बोला।
लीना ने बताया कि उसके बाद उन्होंने उसके Hisar polytechnic college और उसके दोस्तों से संपर्क किया साथ ही अपनी तमाम रिश्तेदारियों में भी पता करने के बावजूद भी उसके बेटे सूरज का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह थकहार कर पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत उकलाना पुलिस थाने में की। उकलाना थाना पुलिस ने लीना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.