Sonipat News Today: Encounter of miscreants in Sonipat
हरियाणा न्यूज सोनीपत : सोनीपत में बीती रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में फायरिंग हुई और दो बदमाशों को गोली लगी जबकि एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। इन बदमाशों पर हरियाणा की महसूर जलेबी बनाने वाले गोहाना के मातुराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर दो करोड रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज है। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वही गोहाना पुलिस को भी इस मामले से जुड़े तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ सोनीपत की टीम सब इंस्पेक्टर रामनिवास के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि जब टीम बरोणा रोड़ पर पहुंची तो शक के आधार पर एक कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही एचडीएफसी टीम तुरंत हरकत में आई और बदमाशों का पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने भी उन पर गोली चला दी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हिसार जिले के गांव बालसमंद के बदमाश साजिद और फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ को गोली लग गई। जबकि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर जिले के जाखौद निवासी जतिन को काबू कर लिया। पुलिस ने साजिद के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और 9MM ग्लॉक बरामद हुआ। पिस्तौल से 8 तो ग्लॉक से 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने साजिद पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है । वहीं सौरभ से एक पिस्तौल व 7 कारतूस और जतिन से एक देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस की बरामदगी की। सभी बदमाश एक होंडा सिटी कार में सवार थे।
गोहाना से 3 बदमाश गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ गोहाना गोलीकांड को लेकर बनी SIT ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सिकंदरपुर माजरा निवासी दीपक स्वामी, राम दिनेश उर्फ दिनेश और दीपिन निवासी सांघी रोहतक के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोहाना में मातूराम की दुकान पर फायरिंग की साजिश झज्जर के गांव छपार के रोहित ने रची थी। तीनों की मुलाकात 20 जनवरी को रोहित से हुई थी।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों से खुलासा हुआ है कि मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने से पहले उन्होंने रेकी की थी। इस पूरी वारदात की साजिश रोहित नामक युवक ने रची थी और 21 जनवरी को उन्होंने साजिश के तहत गोहाना के मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर करीब 40 राउंड फायरिंग कर दो करोड रुपए की फिरौती देने की मांग की थी। इस वारदात के बाद व्यापारियों में रोज बढ़ गया था और उन्होंने 30 जनवरी को गोहाना बंद का ऐलान कर पूरे शहर में प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस एक नाबालिग को पहले ही पकड़ चुकी है। पुलिस ने इस मामले में रोहतक जिले के सुंडाना निवासी सागर व हिसार जिले के गांव बालसमंद सज्जन कुमार को प्रोटेक्शन वॉलपेपर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार-अयोध्या धाम आस्था स्पेशल ट्रेन | Hisar-Ayodhya Dham Aastha Special Train
Hisar News Today: हिसार के जवाहर नगर में युवक ने लगाया फंदा
मंहगाई घटाने और रोजगार बढ़ाने के लिए आम बजट 2024-25 में कोई प्रबंध नहीं : प्रोफेसर रामभगत
Hisar News Today : हिसार पुलिस ने सुलझाई कई चोरी और लूट खसोट की वारदातें
Uklana Barwala News: उकलाना बरवाला हल्के में बढ़ा जजपा का कुनबा
Barwala Hisar News: बरवाला के नजदीकी गांव में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
Hisar Chandigarh Road Accident in Hisar
Hisar Missing News : हिसार जिले के गांव से विवाहिता लापता
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.