Sonipat News Today: सोनीपत में चाकू गोद कर युवक की हत्या, सुबह झाड़ियां में मिला शव, रात को फोन पर बात करते हुए निकला था घर से

 young man was stabbed to death in Sonipat

Screenshot_2024_0702_155905 Sonipat News Today: सोनीपत में चाकू गोद कर युवक की हत्या, सुबह झाड़ियां में मिला शव, रात को फोन पर बात करते हुए निकला था घर से
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।

हरियाणा न्यूज/सोनीपत: सोनीपत जिले के फाजिलपुर गांव में मंगलवार की सुबह झाड़ियां में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। क्योंकि युवक की हत्या चाकू गोद कर की गई थी और उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ( Sonipat News Today

Screenshot_2024_0702_160104 Sonipat News Today: सोनीपत में चाकू गोद कर युवक की हत्या, सुबह झाड़ियां में मिला शव, रात को फोन पर बात करते हुए निकला था घर से
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक राकेश के पिता को सांत्वना देते हुए।

सोनीपत शहर से सटे फाजिलपुर गांव में सेक्टर 15 के आउट रोड के पास झाड़ियां में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देख कर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का बारीकी से निरीक्षण किया तो पाया कि युवक की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है और उसके शरीर पर करीब एक दर्जन चाकू मारने के निशान मिले हैं। मृतक युवक की पहचान सोनीपत सोनीपत के ज्ञान नगर निवासी 35 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। मृतक युवक गत्ते का कारोबार करता था। ( Sonipat Crime News

राकेश की हत्या की सूचना मिलते ही उसके परिजनों व मृतक के पिता नानक चंद मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि रात को राकेश के पास किसी का फोन आया था और फोन पर बात करते हुए वह घर से बाहर निकल गया। जब राकेश फोन पर बात कर रहा था तो घर के अन्य सदस्य सो गए थे जिसके कारण उसके बाहर निकलने का पता किसी को नहीं लगा। सुबह उन्हें सूचना मिली कि राकेश का साहू सेक्टर 15 के आउट रोड पर फाजिलपुर गांव के पास झाड़ियां में पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि राकेश की किसी प्रकार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। राकेश की बेरहमी से हत्या के पीछे क्या कारण है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है और परिजन भी अभी तक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। ( Sonipat Murder News ) 

मृतक के पिता नानक चंद ने बताया कि उसका परिवार गत्ता खरीदने का कारोबार करता है और राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर इसी काम में लगा हुआ था। जबकि राकेश ने मंद बुद्धि बच्चों को पढ़ाने का कोर्स भी किया हुआ था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। जिस प्रकार से राकेश की हत्या बेरहमी से की गई है उसे साफ है कि इसी रंजिश के तहत ही राकेश के शरीर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की गई है। ( latest news Sonipat )

इस संबंध में सेक्टर 27 थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह फाजिलपुर गांव की गली नंबर 1 के पास झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की चाकू से वार कर हत्या की गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। परिजन किसी से रंजिश से इंकार कर रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे साफ लग रहा है कि किसी बड़ी रंजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। जल्दी इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। ( Sonipat ki taaja khabar )

ये भी पढ़ें:-

Barwala News: नजदीकी गांव में छत पर सो रही महिला पर चाकू से हमला, पति और बेटे की हो चुकी है मौत,

Rohtak News Today: रोहतक में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, नए कानून के तहत मामला दर्ज
Rohtak News Today: अश्लील वीडियो का डर दिखाकर महिला से रेप, जान से मारने दी धमकी, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दर दर भटकने को मजबूर पीड़िता
बहल में 5 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसी की छत पर अगले दिन मिला शव, भिवानी पुलिस अधीक्षक पहुंचे गांव , घटनास्थल का किया निरीक्षण ,
इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर नीरज बवाना और हिमांशु भाऊ हुए आमने-सामने,
Hansi News : दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट,
शिवभक्तों के लिए पुलिस का फरमान, सावन में हरिद्वार व गौमुख जाने वालों के लिए पुलिस का फरमान
हिसार पुलिस बनी फास्ट, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित तक पहुंचने में लग गए 8 साल, एक अब भी फरार ,
कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, किसान 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
Hansi News:दो दोस्तों पर नुकीली चीज से वार, गंभीर रूप से घायल , 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment