Sonipat Crime News Today : सोनीपत में भाई को बचाने आए भाई की छाती में मारी गोली: खेत में किया हमला / Haryana News Today

Sonipat Crime News Today : सोनीपत में भाई को बचाने आए भाई की छाती में मारी गोली: खेत में किया हमला

0 minutes, 21 seconds Read

 Sonipat Crime News Today: Brother who came to save his brother shot in the chest in Sonipat: Attacked in the field

दोस्त के दुश्मन ने हमला कर भाई और उसके दोस्तों पर किया जानलेवा हमला 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए। 

हरियाणा न्यूज सोनीपत : सोनीपत में 26 जनवरी की देर शाम दो युवकों के झगड़े में बीच बचाव करने आए एक युवक के भाई की गोली मारकर हत्या प्रयास करने का मामला सामने आया है। जबकि एक युग को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल के भाई के बयान पर करीब एक दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए। 

सोनीपत के शेखपुरा निवासी अंकित ने बताया कि वह फिलहाल शिव कालोनी देवड़ू रोड़ सोनीपत में रह रहा है और ला की पढ़ाई कर रहा है। उसकी दोस्ती पेजरो नाम के युवक से है और पेजरो व जटवाड़ा निवासी दिपांशु उर्फ सुखा की आपस में किसी बात को लेकर दुश्मनी है। अंकित ने बताया कि 26 जनवरी की शाम को वो राहुल हुड्डा के साथ अपने दोस्त चिंटू के पास कामी रोड़ स्थित उसके खेत में गया था और वो सब खेत में बने मकान की छत पर बैठे हुए थे।

सोनीपत के रामलीला ग्राउंड के पीछे खेतों में फायरिंग के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम सबूत जुटाते हुए 

अंकित ने बताया कि जब वो वहां पर बैठ कर बातें कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें जटवाड़ा निवासी दिपांशु उर्फ सुखा, मनीष व अवतार और सैनीपुरा निवासी दिपांशु व जटवाड़ा प्रधान मोहित पांची सहित 7-8 अन्य युवक लाठी डंडों व हथियारों से लेस होकर आते हुए दिखाई दिए तो वो मकान से नीचे उतरकर पीछे की तरफ खेतों की तरफ भागने लगा और अपने भाई दीपक को व्हाट्सएप कॉल कर पूरी घटना के बारे में अवगत कराया और उसके पास उसे जगह की लोकेशन भी सेंड कर दी। 

अंकित ने बताया कि सूचना मिलती है उसका भाई दीपक उसका दोस्त नीरज अपने तीन-चार दोस्तों के साथ वहां पर पहुंच गए तो दीपांशु और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया। दीपांशु गैंग द्वारा चलाई गई गोली दीपक की छाती में लगी और उन्होंने नीरज और उसके दोस्तों पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दीपक और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोगों को वहां पर आता देख दीपांशु गैंग हथियार लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। 

गंभीर रूप से घायल दीपक व नीरज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया तो डॉक्टर ने दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जब वह दीपक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो उपचार के किया जा रहा है। अंकित का आरोप है कि पेजरो से दोस्ती होने की वजह से दीपांशु और उसके साथियों ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया और नीरज को गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

इस संबंध में जांच अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि रामलीला ग्राउंड के पीछे खेतों में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। सिविल लाइन थाना सोनीपत पुलिस ने अंकित के बयान पर जटवाड़ा निवासी दीपांशु उर्फ सूखा सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Main news of Haryana: Urinated in minor’s mouth ;   हरियाणा की मुख्य खबरें : नाबालिग के मुंह में पेशाब किया, करंट लगाया, कुकर्म का प्रयास 

Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें 

Republic Day Celebration in Hansi 

गणतंत्र दिवस समारोह रेवाड़ी 

Haryana News Today 

Hisar kisan Protest: हजारों ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हिसार में किसानों का प्रदर्शन, लगा जाम

हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading