Photo 1742016339235.png

Sonipat BJP Leader Murder : गोहाना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

0 minutes, 24 seconds Read

Sonipat BJP Leader Murder

जवाहरा गांव के युवक ने गोली मारकर की भाजपा नेता की हत्या

Gohana Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव में होली की शाम को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गोहाना क्षेत्र के जवाहरा में भाजपा नेता एवं गांव के नंबरदार सुरेंद्र की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। हमलावर युवक गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है और उनका आपस में जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है। भाजपा नेता की हत्या की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव जवाहरा निवासी सुरेंद्र खेती बाड़ी का कार्य करता था और गांव का नंबरदार था। सुरेंद्र पहले इनेलो पार्टी से जुड़ा हुआ था लेकिन 2021 में उसने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ज्वाइन करने के बाद सुरेंद्र को भाजपा पंचायती राज प्रकाश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और हाल ही में उन्हें मुंडलाना अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप गई थी। भाजपा नेता को गोली मारने वाला युवक मनु गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता सुरेंद्र शाम को गली में खड़ा था कि उसी दौरान वहां पर गांव का ही मनु आ गया और उसने सुरेंद्र को देखते ही उसे गोली मार दी। गोली सीधे सुरेंद्र को जा लगी और सुरेंद्र जान बचाते हुए एक दुकान में छुपाने की कोशिश की। जब सुरेंद्र भाग रहा था तो आरोपित मनु ने उसे पर फिर से गोली चलाई लेकिन वह गोली लगने से बच गया। मनु सुरेंद्र का पीछा करते हुए दुकान तक पहुंचा और उसे पर फिर से तीसरा फायर कर दिया। गोली दुकान में लगे शीशे से निकलकर सीधे सुरेंद्र के सिर में जा लगी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। होली के दिन हत्या की सूचना मिलते हैं पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वही आरोपित मनु अपने दुश्मन भाजपा नेता की हत्या कर मुख्य से फरार हो गया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों की खोल सहित अन्य सबूत इकट्ठा किए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। भाजपा नेता की हत्या करने के पीछे की वजह भी सामने आ गई है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता की हत्या करने वाले मन्नू की बुआ ने कुछ समय पहले अपने हिस्से की जमीन सुरेंद्र को बेच दी थी। मनु और उसके परिवार ने सुरेंद्र को जमीन खरीदने से मना किया था लेकिन सुरेंद्र ने जमीन खरीद ली। उसके बाद मनु ने सुरेंद्र को चेतावनी दी थी कि अगर वह अपना वह अपने परिवार का भला चाहता है तो उनकी जमीन में पांव न रखें लेकिन सुरेंद्र ने अपनी राजनीतिक पहुंच व जमीन खरीदने के बाद जमीन की जुताई कर दी। इसके बाद मनु सुरेंद्र से रंजिश रखने लगा और मौके की तलाश में रहने लगा। मनु मनु वारदात को अंजाम देने की फिराक में पहले से ही था और होली के दिन सुरेंद्र उसे गली में मिल गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सुरेंद्र का संयुक्त परिवार बताया जा रहा है और उसका एक भाई विदेश में है जिसके पत्नी और बच्चे सुरेंद्र के पास गांव में ही रहते हैं। सुरेंद्र के माता-पिता सुरेंद्र की पत्नी और बच्चे अपने चाचा के परिवार के साथ इकट्ठा रहते हैं। सुरेंद्र गांव का नंबरदार ही नहीं बल्कि भाजपा नेता होने के साथ-साथ परिवार का भी मुखिया था। गांव में त्यौहार के दिन हुई इस वारदात के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Sonipat Murder : गोहाना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या #haryananewslive

जवाहरा गांव में मर्डर, सोनीपत मर्डर, गोहाना मर्डर, भाजपा नेता का मर्डर, नंबरदार की हत्या, Gohana murder case update, latest Gohana News in Hindi, latest Gohana crime news today, latest Gohana Sonipat news in Hindi, latest Sonipat news in Hindi, latest Sonipat Haryana News Today, Sonipat murder news today, Sonipat BJP leader Surender Murder case update, latest Haryana Holi crime News, latest Haryana Evening News Today In Hindi, latest Haryana morning News bulletin,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading