1732814928534

Rohtak News : बेटे-बेटी और बहू ने बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से किया हमला, दौहते के प्लाट पर कब्जा करने की नियत से हमला

0 minutes, 4 seconds Read
Son, daughter and bahu attacked elderly couple with an axe

Rohtak News : रोहतक जिले के गांव लाखनमाजरा में एक बुजुर्ग दंपति पर उसके ही बेटे, बेटी और पुत्रवधू ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लाखनमाजरा थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रोहतक जिले के गांव लाखन माजरा निवासी 65 वर्षीय महेन्द्र ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं, जिनमें से चार लड़कियां व एक लडक़ा है। उसकी लडक़ी माया की करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है और माया का लडक़ा अजय उसके पास ही लाखन माजरा गांव में रहता है। उसने अपने दौहते अजय के लिए गांव में ही एक प्लाट खरीद लिया। ताकि अजय बड़ा होने पर यहां पर अपनी रिहायश कर सके।

पीडि़त बुजुर्ग महेन्द्र ने बताया कि उसका बेटा कश्मीर, पुत्रवधू सुमन और उसकी छोटी बेटी ममता उस प्लाट पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। जिसके कारण वो तीनों उसे, उसकी पत्नी और उसके दौहते अजय से रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश को लेकर उसके बेटे कश्मीर, पुत्रवधू सुमन, छोटी बेटी ममता ने एक अन्य अजय नामक युवक के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर उस पर और उसकी पत्नी सुरजमुखी पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से जान लेवा हमला कर दिया।

पीडि़त बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने जान से मारने की नियत से उन दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट की और लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से उनके ऊपर हमला किया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए तो उपरोक्त चारों उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उसके बाद उसके दौहते अजय ने बड़ी मुश्कील से उन्हें संभाला और उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में दाखिल करवा दिया। लाखन माजरा थाना पुलिस ने महेन्द्र की शिकायत पर कारवाई करते हुए उसके बेटे कश्मीर, पुत्रवधू सुमन, बेटी ममता और अजय नामक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहम मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

 

चालबाज बहू की कहानी : बहू के लालच और स्वार्थ ने से हिली घर की नींव,

खनन विभाग की सख्त कार्रवाई : अवैध खनन व ई-रवाना पास के वाहनों पर लगाया भारी जुर्माना,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading