आमजन की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता : मंत्री रणबीर गंगवा, बरवाला हल्के का किया धन्यवादी दौरा / Haryana News Today

आमजन की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता : मंत्री रणबीर गंगवा, बरवाला हल्के का किया धन्यवादी दौरा

0 minutes, 5 seconds Read

Solving the problems of common people is the first priority: Minister Ranbir Gangwa
गांव मीरंका, डाबड़ा, सातरोड कलां, सातरोड खुर्द तथा मिल गेट का किया धन्यवादी दौरा, आमजन की सुनी समस्याएं समाधान के दिए निर्देश
Hisar News Today : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे धन्यवाद करते हैं और वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मीरंका, डाबड़ा, सातरोड कलां, सातरोड खुर्द व मिल गेट का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगातार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। यह भाजपा के शासन में हुए विकासात्मक योजनाओं व होने वाले विकास कार्यों की जीत है। 

गंगवा ने कहा कि हरियाणा देश में एक ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है। किसान का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीद किया जाएगा। गांव सातरोड कलां में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने डीएससी समाज की चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को नौकरी दी है। युवाओं का सपना साकार हुआ है, बिना खर्ची-पर्ची के योग्य पात्रों को नौकरी मिली है। रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जायेंगे। जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देते हुए तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का जो संकल्प है उसे हम मिलकर पूरा करेंगे।

इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, डीएचबीवीएन के एक्सईएन विनीत पातड़, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रजनीश, सचिन भाटी, पंचायती राज के एक्सईएन संदीप चित्रा, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, संबंधित विभागों के अधिकारी, सभी गांवों के सरपंच सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading