Siwani Mandi Municipality Election, game of manipulation has begun for the post of chairman
भाजपा के पुराने कार्यकर्ता भी जोड़ तोड़ करने में लगे
नगर पालिका चुनाव को लेकर जिस प्रकार से प्रक्रिया तेज होती जा रही है इस प्रकार से नगर पालिका चेयरमैन पद को लेकर भाजपा की पुराने कार्यकर्ता भी चेयरमैन पद को लेकर जोड़-तोड़ शुरू करने में जुट गए हैं । अपने स्तर पर पुराने कार्यकर्ता एकजुट कर अपनी बिसात बिठाने का प्रयास कर रहे हैं जिस प्रकार से चर्चा है कि सरकार इस बार अपने चुनाव चिन्ह पर पालिका निकाय चुनाव लड़ सकती है ऐसे में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि उनको पिछले 10 सालों में कोई बड़ा पद तो नहीं मिला लेकिन भाजपा इस बार पुराने कार्यकर्ताओं को चेयरमैन पद के लिए तवज्जो दे सकती है । इसी उम्मीद को लेकर भाजपा के पुराने कार्यकर्ता एकजुट होकर चेयरमैन पद को लेकर अपनी जोड़ तोड़ करने में लगे हैं । जानकारी के अनुसार सिवानी के पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत बंसल ,गोविंद बंसल, सुभाष शर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्यीय लाला गोरी शंकर के पुत्र एवं मनोनीत पार्षद मोहनलाल गोयल और पिछड़ा वर्ग के भाजपा नेता महेंद्र सैनी भी इस जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं कि कहीं ना कहीं सरकार इस बार निकाय चुनाव में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दे सकती है। हालांकि अभी नगर पालिका शिवानी के चेयरमैन पद काड्रॉ हुआ नहीं है, लेकिन सामान्य वर्ग के भावी उम्मीदवार इस उम्मीद में है कि नगर पालिका सिवानी के तहत सामान्य वर्ग के वोटर सबसे ज्यादा है ऐसे में यह पद सामान्य वर्ग के लिए ही आरक्षित होगा इसलिए भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और नए कार्यकर्ता इस जुगाड़ में है कि भाजपा अपने चुनाव चिन्ह पर अपनी उम्मीदवार को चुनाव लडवासकती है तो उनका नंबर आ सकता है। दूसरी तरफ भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं का अपना ग्रुप है वहीं नए कार्यकर्ताओं का अपना ग्रुप है । ऐसे में देखना होगा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों ग्रुप को कैसे साथ लेकर चलती है और कौन से कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारती है। वर्तमान में भाजपा के पास एक दर्जन के करीब उम्मीदवार है जो संभावित उम्मीदवारों में शामिल है। सभी भावी उम्मीदवारों को अब 6 जनवरी का इंतजार है कि अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद ही चेयरमैन पद को लेकर ड्रॉ निकाला जाएगा और चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की जाएगी । कार्यकर्ताओं का मानना है और कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 फरवरी रविवार या 9 फरवरी रविवार को चुनाव हो सकते हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.