Sirsa Police Action: Scorpio seized along with cash worth more than Rs 12 lakh
नकदी के साथ पकड़ी गई गाड़ी। |
हरियाणा न्यूज टूडे।
सिरसा की ताजा खबर : सिरसा पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए अभियान के दौरान बीती रात राजस्थान सीमा के साथ लगते गांव जोगीवाला नाका पर 12 लाख 22 हजार 300 रुपए की नकदी तथा स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त युवकों को जब्त की गई राशि के बारे में पुख्ता सबूत लाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाईअलर्ट पर है। जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर कुल 27 नाके जबकि पांच नाके जिला के अंदर लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजस्थान व पंजाब सीमा पर स्थापित पुलिस नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चेकिंग करने तथा संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद सिरसा पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ, शराब तथा अवैध हथियार बरामद किया जा चुके हैं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.