हरियाणा न्यूज टूडे।
सिरसा, Sirsa News Today in Hindi:बडागुढ़ा थाना पुलिस ने गांव लक्कड़ांवाली निवासी एक युवक के बयान पर जमीनी विवाद को लेकर उसकी दादी, भाभी व भाई सहित 6 लोगों के खिलाफ उस पर व उसकी बहन पर रास्ता रोककर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में होशियार सिंह ने बताया कि उसका ताऊ कपूर सिंह उनकी जमीन को हड़पना चाहता है। इसी के चलते वह उनसे रंजिश रखे हुए है। उसने बताया कि बीते दिवस वह काम पर गया हुआ था कि उसकी बहन खुशविंदर कौर ने फोन पर उसे सूचना दी कि ताऊ कपूर सिंह व उसकी पत्नी वीरपाल कौर तथा 4-5 अन्य लोग धक्के से हमारी जमीन को जोत रहे हैं। जिसके बाद वह घर आ गया। होशियार सिंह ने बताया कि जब वह अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो उसके ताऊ के लडक़े गुरपाल उर्फ लाडी व 3 अन्य लोगों ने गांव गदराना में बस स्टैंड के समीप उन्हें घेर लिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो उक्त लोग वहां से भाग गए। फिर वह तथा उसकी बहन दोनों घर आ रहे थे तो घर के समीप गुरपाल उर्फ लाडी, उसकी दादी जसवीर कौर, भाभी हरमनदीप कौर व 3 अन्य लोगों ने फिर से उनका रास्ता रोक लिया और उस पर तंगली, तलवार व डंडों से हमला बोल दिया।
इसी दौरान उसकी बहन खुशविंदर कौर उसे छुड़वाने लगी तो उक्त लोगों ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाए जाने के बाद जब अन्य लोग मौके पर एकत्रित हुए तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में घायल होशियार व उसकी बहन दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हेडकांस्टेबल सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल होशियार के बयान पर उसके ताऊ के लडक़े गुरपाल, उसकी दादी जसवीर कौर, भाभी हरमनदीप कौर व 3 अन्य सहित 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_
Hisar News Today, Jind News Today, Rohtak News Today, Haryana News Today, Fatehabad News Today, Bhiwani News Today, Jhajjar News Today, Panipat News Today, Karnal News Today, Kurukshetra News Today, Yamunanagar News Today, Ambala News Today, Panchkula News Today, Kaithal News Today, Gurgaon News Today, Faridabad News Today, Palwal News Today, Rewari News Today, Charkhi Dadri News Today ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.