Sirsa News Today: Shopkeepers came out in support of the hotel operator, closed their shops and staged sit-in protest at the police station
दुकानदार बोले : पुलिस ने मामले उचित धारा नहीं लगाई
थाने में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करते डीएसपी। |
हरियाणा न्यूज/ओढां, राजू : दिल्ली बठिंडा मार्ग ( नेशनल हाईवे नंबर 9 ) पर गांव ओढां के निकट स्थित एक होटल पर गाड़ी सवार लोगों द्वारा जबरन घुसकर तोडफ़ोड़ करने व कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला शनिवार को तूल पकड़ गया। इस मामले को लेकर ओढां के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर थाना परिसर में एकत्रित हो गए और धरना लगा दिया। उनका कहना था कि इस मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ उचित धारा न लगाते हुए महज औपचारिकता निभाई है। सूचना के बाद डीएसपी डबवाली ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत करते हुए उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया।
होटल संचालक गांव ओढां निवासी राजेन्द्र उर्फ बंटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बीती 20 जून की मध्यरात्रि करीब 1 बजे फॉच्र्यूनर में सवार गांव जंडवाला जटान के कुछ युवक उसके होटल पर आए। होटल के कर्मचारी द्वारा जब होटल बंद होने की बात कही गई तो उक्त लोग तैश में आकर होटल का गेट तोडक़र अंदर घुस गए और तोडफ़ोड़ करते हुए कर्मचारी से मारपीट की। शिकायत के आधार ओढां पुलिस ने फॉच्र्यूनर सवार करीब 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं आरोपी पक्ष की ओर से भी एक युवक अस्पताल में दाखिल हुआ। उसका आरोप है कि उसके साथ होटल संचालक व कर्मचारियों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक राजेन्द्र व कर्मचारी के खिलाफ भी केस दर्ज किया।
आरोपियों पर नहीं लगाई सही धारा :-
इस मामले को लेकर शनिवार को होटल संचालक के पक्ष में ओढां की बाबा रामदेव मार्केट, रॉयल मार्केट, ग्रीन मार्केट व गुरुद्वारा मार्केट के सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर एकत्रित होकर जनता अधिकार मोर्चा के प्रदेश प्रभारी करनैल सिंह ओढां की अगुवाई में थाने में पहुंच गए। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि इस मामले में उन्होंने दर्ज मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ सही धारा न लगाते हुए महज औपचारिकता निभाई है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मध्यरात्रि होटल में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए कर्मचारी के साथ बेवजह कर्मचारी की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में दर्ज मुकदमे में एससी-एसटी की धारा और लगनी चाहिए। इस बात पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले में जो कार्रवाई बनती थी वो पुलिस ने की।
ये सुनकर सभी दुकानदार थाना परिसर में ही धरना लगाकर बैठ गए। प्रदेश प्रभारी करनैल सिंह ओढां ने कहा कि जंडवाला जटान निवासी आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए होटल संचालक के साथ धक्काशाही की है। जिसके लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। होटल संचालक या कर्मचारी ने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की, लेकिन दबाव बनाने के उद्देश्य से आरोपी बेवजह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। आरोपी को हाथ पर चोट पहले से ही लगी हुई थी।
डीएसपी ने दिया आश्वासन, बोले : होगी निष्पक्ष कार्रवाई
सूचना के बाद डीएसपी डबवाली जयभगवान मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत की। दुकानदारों ने उन्हें अवगत करवाते हुए कहा कि गाड़ी सवार लोगों ने होटल बंद होने के बावजूद भी वहां पर तोडफ़ोड़ व मारपीट कर दहशत मचाई। उनके पास इसकी सीसीटीवी फुटेज भी है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दुकानदारों की सुनने के बाद डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। अगर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई धारा और बनती है तो भी लगाई जाएगी। डीएसपी के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर फॉच्र्यूनर सवार करीब 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जो कार्रवाई बनती थी वो पुलिस ने की। वहीं आरोपी पक्ष से हरजिंदर सिंह नामक युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुआ। जिसके बयान पर पुलिस ने होटल संचालक व कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया। दोनों तरफ से मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
— अनिल कुमार, थाना प्रभारी।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज ,
हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें,
इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा,
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.