Sirsa News Today : रोहिड़ांवाली में अध्यापक ने किया सुसाइड, महिला को ठहराया मौत का जिम्मेदार / Haryana News Today

Sirsa News Today : रोहिड़ांवाली में अध्यापक ने किया सुसाइड, महिला को ठहराया मौत का जिम्मेदार

0 minutes, 15 seconds Read

Sirsa News Today: Teacher commits suicide in Rohidanwali, woman held responsible for his death

सिरसा के निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी पर था मृतक अध्यापक

मृतक के परिजन बोले : इस मेटर के पीछे अकेली एक महिला नहीं, और भी लोग हैं

हरियाणा न्यूज सिरसा/ओढां, राजू। 

सिरसा जिले के गांव रोहिड़ांवाली निवासी एक अध्यापक ने अपने घर में कीटनाशक का सेवन कर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने गांव खुईयांनेपालपुर निवासी एक महिला को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में ओढां पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर सुसाइड नोट के आधार पर एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज किया है। मृतक ने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला महेन्द्र को किस बात पर ब्लैकमेल कर रही थी।

 जानकारी मुताबिक सामाजिक विज्ञान का अध्यापक महेन्द्र सिंह (करीब 53 वर्षीय) ड्यूटी पर नहीं गया और घर में अकेला था। महेन्द्र की पत्नी मैनावती गांव पन्नीवाला मोटा के सरकारी स्कूल में टीचर है। सुबह के समय महेन्द्र के दोनों बच्चे स्कूल चले गए थे तो वहीं वह अपनी पत्नी को पन्नीवाला मोटा स्कूल में छोडक़र घर आ गया। महेन्द्र घर में अकेला था। इसी दौरान उसने घर का गेट अंदर से बंद कर कीटनाशक का सेवन कर लिया और चारपाई पर लेट गया। महेन्द्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। उसकी पत्नी मैनावती स्कूल से घर पहुंची और गेट खटखटाया। 

महेन्द्र द्वारा फोन न उठाने व गेट न खोलने के बाद उसकी पत्नी ने आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद एक युवक दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुआ और गेट खोला। इस दौरान महेन्द्र के मुंह से झाग निकल रहे थे और वह चारपाई पर मृत पड़ा था। चारपाई के पास कीटनाशक की शीशी पड़ी थी। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने मौके पर एकत्र होकर महेन्द्र को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद ओढां थाना प्रभारी अनिल कुमार, डीएसपी राजीव कुमार व सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना बारे जानकारी ली। मृतक महेन्द्र के लडक़ा-लडक़ी सहित 2 बच्चे हैं। वह दिसंबर 2023 से गांव खुईयांनेपालपुर के सरकारी स्कूल से जलालआना के स्कूल में डेप्युटेशन पर था। वर्तमान में वह सिरसा निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी पर था।

ये लिखा सुसाइड नोट में :-

 ‘मेरी मौत की जिम्मेवार स्नेहा कालड़ा पत्नी सोनू कालड़ा गांव खुईयांनेपालपुर है। जिनकी मां निक्की देवी स्कूल में खाना बनाती है। स्नेहा मुझे अपने नंबर 81687-12765 से कॉल करती थी। उसने मुझे ब्लैकमेल किया। मेरी मौत की जिम्मेवार स्नेहा है, और कोई नहीं। वह मुझसे रुपये हड़पने के उद्देश्य से फोन करती थी। वह सजा की हकदार है ताकि और किसी की जिंदगी बेकार न हो। एक और फोन था 92567-72509’

मेरे चाचा की मौत की जिम्मेदार अकेली एक महिला नहीं, और भी है 

 मृतक महेन्द्र के भतीजे संदीप ने डीएसपी को बताया कि इस मेटर के पीछे अकेली एक महिला नहीं बल्कि कोई और भी है। उसके चाचा ने इस बारे खुईयांनेपालपुर स्कूल के इंचार्ज को कई बार कहा था कि उसका महिला के साथ समझौता करवा दें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। संदीप के मुताबिक इस मामले में पीछे भी 1-2 बार स्कूल में पंचायत हुई थी। लेकिन उसके चाचा की कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते परेशान हो कर उसके चाचा ने जान दी है। इस मामले की पूर्ण रूप से जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। डीएसपी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस विषय में वे निश्चित रहें। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। वहीं इस मामले में स्कूल इंचार्ज ने सीधे रूप से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं कि आखिर मामला क्या चल रहा था।

 

 महेन्द्र हमारे स्कूल में एसएस टीचर के रूप में कार्यरत था। वर्तमान में वह सिरसा निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी कर रहा था। मेरा उससे करीब 8 माह से कोई ज्यादा संपर्क नहीं हुआ। कई बार फोन पर मैंने उसे स्कूल में ड्यूटी ज्वाइन करने हेतु कहा था, लेकिन उसने यहां पर मन न होने की बात कहते हुए कहा कि आगामी चुनाव के बाद देखूंगा। उसने मुझसे कभी घरेलू या निजी विषय पर बात नहीं की। अंतिम बार उससे 8 जून को मेरी बात हुई थी वो भी उसकी एसीआर बनाकर भेजनी थी। उसने सुसाइड क्यों किया इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं खुद हैरान हूं कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

               — राजेन्द्र डूडी, इंचार्ज  (मिडिल स्कूल खुईयांनेपालपुर)

 घटनास्थल पर सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक ने एक महिला को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। साथ में इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर आरोपी महिला मृतक अध्यापक को किस बात पर ब्लैकमेल कर रही थी।

                — अनिल कुमार, थाना प्रभारी (ओढां)


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading