Sirsa News Hindi : One kg 470 grams of gold jewelery and Rs 48.90 lakh seized,
Haryana News Today : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को एक करोड़ 12 लाख रुपये कीमत के एक किलो 470 ग्राम सोने के जेवरात के साथ पकड़ा है। नौ लोगों से 48 लाख 90 हजार रुपये भी जब्त की है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बड़ागुड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस पार्टी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट आने जाने वाले वाहनों की पन्नीवालामोटानाका पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान डबवाली की तरफ से गाड़ी सवार एक युवक सचिन निवासी राम कालोनी सिरसा आया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 470 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए। पुलिस पार्टी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा पूछताछ करने पर युवक जेवरात के बारे में मौके पर कोई संतोषजनक जवाब दे नहीं दे पाया, इसलिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आभूषणों को जब्त कर संबंधित विभाग को सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चेकिंग के दौरान सदर थाना सिरसा पुलिस की टीम ने राजेश निवासी वार्ड नंबर 2 मंडी डबवाली से 17 लाख रुपये की नकदी जबकि सर्वजीत निवासी कोटधून, पंजाब से तीन लाख 46 हजार रुपये की नकदी जब्त की है। शहर थाना सिरसा पुलिस की कीर्ति नगर पुलिस चौकी ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरप्रीत निवासी अमृतसर कलां
जिला सिरसा से चेकिंग के दौरान 13 लाख 26 हजार रुपये की नकदी जब्त की। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना की हुडा पुलिस चौकी ने जनक राज निवासी पुरानी अनाज मंडी, सिरसा से तीन लाख 25 हजार रुपये की राशि, रमेश कुमार निवासी खन्ना कालोनी सिरसा से एक लाख 10 हजार रुपये और सोमिल निवासी ईरा कालोनी से चार लाख 46 हजार नकदी जब्त की है।
बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने विकास निवासी भारत नगर सिरसा से दो लाख रुपये की नकदी जबकि नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने संजय कुमार निवासी नोहर से 1.08 लाख नकदी बरामद की है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.