Car rider arrested with heroin worth Rs 50 lakh in Sirsa
Sirsa News: सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के अभियान को उसे समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब सीआईए पुलिस ने गस्त के दौरान कार सवार दो युवकों के कब्जे से 50 लाख रुपए की हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल लगी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह दोनों नशा तस्कर पंजाब से नशे की सप्लाई हरियाणा में कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कीर्ती नगर सिरसा क्षेत्र से कार सवार 2 युवकों को करीब 50 लाख रुपए की 452 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया है।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय नाथ उर्फ अवधेश नाथ पुत्र विजय नाथ व राजेन्द्र नाथ उर्फ काली नाथ पुत्र महबूब नाथ निवासी वार्ड नंबर 1 नाथोवाला मोहल्ला रानियां जिला सिरसा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. सिरसा पुलिस की टीम उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एस.बी.आई. बैंक वाली गली नजदीक सरकारी स्कूल कीर्ति नगर सिरसा की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस पार्टी जब सरकारी स्कूल के पास पंहुची तो स्कूल के पास एक सिल्वर रंग की कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर कार में बैठे युवकों ने घबराकर एकदम कार को स्टार्ट भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त कार सवार युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से करीब 50 लाख रुपए की 452 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस प्रशासन को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
पूछताछ में खुलासा पंजाब से लेकर आए हैरोइन
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हैरोइन पंजाब से लेकर आया था और उसे सिरसा व उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान उक्त युवकों से पूछताछ कर हैरोइन तस्करी के इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.