Sirsa News: Liquor distillery busted in Ellenabad
400 लीटर लाहन सहित एक काबू
ऐलनाबाद : सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते जिला की सी.आई.ए. ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई कर ढाणी राय सिखों वाली गांव अमृतसर कलां क्षेत्र में छापेमारी कर 400 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सी. आई.ए. ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पैक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान महंगा सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी ढाणी राय सिखों वाली गांव अमृतसर कलां जिला सिरसा के रूप में हुई है।
सी.आई.ए. ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान राय सिखों वाली ढाणी गांव अमृतसर कलों क्षेत्र में मौजूद थी, इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि ढाणी में महंगा सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध रूप से शराब निकालने का काम करता है तथा उसने अपने घर में अवैध रूप से काफी मात्रा में लाहन छुपा रखा है।
सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना की पाकर सी. आई. ए, ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर 400 लीटर सहित आरोपी को काबू कर लिया। उन्होने बताया कि आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
+
Share this content: