Sirsa Haryana News: Theft in the house of 2 brothers in Khuiyan Nepalpur.
सिरसा में लाखों के आभूषण व नकदी चोरी
हरियाणा न्यूज ओढां, राजू : सिरसा के ओढां थाना क्षेत्र के गांव खुईयांनेपालपुर में बीती सोमवार रात्रि चोरों ने 2 भाइयों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दोनों घरों से लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
भाई के निधन पर परिवार के सदस्य गए हुए थे दूसरे घर में, पीछे से चोरों ने लगाई सेंध
मकान मालिक सुखदेव सिंह ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उसके छोटे भाई बिंदर सिंह की 5 दिन पूर्व हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते उसका पूरा परिवार बिंदर सिंह के घर ही सोया हुआ था। पीछे से उसके घर कोई नहीं था। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए रात्रि के समय उसके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का पता उन्हें मंगलवार अलसुबह घर पहुंचने पर लगा। सुखदेव सिंह के मुताबिक चोर 3 कमरों व अलमारी के ताले तोडक़र आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए।
सुखदेव सिंह ने बताया कि चोर उसके घर से 8-9 तोले सोने के आभूषण, करीब 10 तोले चांदी के आभूषण, करीब 87 हजार रुपये की नकदी व 85 हजार का एक चेक ले गए। वहीं चोरों ने सुखदेव सिंह के साथ लगते उसके छोटे भाई गुरदीप सिंह के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरदीप के घर के सदस्य भी बिंदर सिंह के घर गए हुए थे। चोर गुरदीप के घर से करीब 40 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद ओढां पुलिस, सीन ऑफ क्राइम टीम व सीआईए कालांवाली मौके पर पहुंची। पीडि़त सुखदेव के घर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की फुटेज कैद हुई है। फुटेज में नकाबपोश 2 युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अवैध रूप से शराब बेचता एक काबू
हरियाणा न्यूज ओढां, राजू : बडागुढ़ा पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव लक्कड़ांवाली से एक व्यक्ति को उसके मकान से अवैध रूप से शराब बेचते काबू किया है। आरोपी की पहचान इकबाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 बोतल अवैध ठेका देसी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
खास खबर पढ़ें :-
Hisar News Today: किनाला के किसानों सहित अनेक गांवों की बड़ी समस्याओं का समाधान शिविर में हुआ समाधान,
सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना:30-30 वर्ग गज के प्लाट देकर सरकार ने गरीबों से किया मजाक,
Sirsa News in Hindi: ओढां में कार सवारों ने 2 युवकों पर बोला धारदार हथियारों से हमला,
अजीब संयोग: कारगिल शहीद का जन्मदिवस और शहादत दिवस 9 जून ,
Rohtak ki News: रोहतक में गोली मारकर युवक की हत्या,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.