बंद पड़े मकान से 2.50 लाख नकदी व आभूषण चोरी
Sirsa Crime News : शहर के बेगू रोड स्थित प्रीतनगर की गली नंबर एक में एक बंद पड़े मकान के ताले तोडक़र चोर 2.50 लाख नकदी सहित लाखों के आभूषण चुरा कर ले गए। सुबह पड़ोस के लोगों ने ताले टूटे देखकर मकान मालिक को सूचित किया। सूचना मिलने पर मकान मालिक के परिजन मौके पर आए तो देखा कि कमरों में सामान बिखरा पड़ा है। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
परिजन साहिल ने बताया कि ये उसके भाई का मकान है और वो परिवार सहित बाहर गया हुआ था। देर रात को चोरों ने मकान में घुसकर अलमारी से करीब 2.50 लाख रुपए नकदी व लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। सुबह पड़ोस के लोगों ने मेन गेट के ताले टूटे देखकर उसके भाई को सूचित किया। सूचना मिलने पर वे मौके पर गए तो देखा कि कमरों में सामान बिखरा पड़ा है। सामान संभाला तो नकदी व आभूषण गायब मिले। उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बस में महिला के बैग से पर्स चोरी
Sirsa Crime News : डबवाली से सिरसा बस में सवार होकर आई एक महिला के बैग से शातिर चोरों ने पर्स निकाल लिया। पर्स में आईफोन सहित करीब 5 तोले सोने के आभूषण थे। पुलिस को दी शिकायत में श्रीगंगानगर निवासी सुमन गाट ने बताया कि वह डबवाली से बस में सवार होकर सिरसा आई थी और सिरसा से उसे हिसार जाना था। उसके पास एक बैग था, जिसमें उसका सामान था। सिरसा बस स्टेंड पहुंचने तक पर्स उसके हाथ में था। बस स्टेंड पहुंचने पर उसने पर्स बैग में डाल लिया। सिरसा बस स्टेंड से वह हिसार जाने वाली बस में सवार हुई। जब उसने बस में बैठने के बाद बैग संभाला तो उसका पर्स गायब मिला। उसने अपने स्तर पर आसपास की सवारियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पर्स में उसका आईफोन, एक सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने के टोपस थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला में विभिन्न स्थानों से दो बाइक चोरी
Sirsa Crime News : जिला में अलग-अलग स्थानों से चोर दो बाइक चोरी कर ले गए। पहले मामले में अग्रसेन कॉलोनी निवासी कनक लखोटिया ने बताया कि उसने अपने घर के सामने बाइक लॉक कर खड़ी की थी। शाम को संभाली तो बाइक गायब मिली। दूसरे मामले में ऐलनाबाद की अनाज मंडी निवासी योगेश ने बताया कि उसने बीती 23 फरवरी की शाम को मकान की सीढिय़ों के पास अपनी बाइक खड़ी की थी, सुबह देखा तो बाइक नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
व्यक्ति 1 किलो अफीम व 5 किलो चूरापोस्त सहित काबू
Sirsa Crime News : जिला की एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान थेहड मौहल्ला क्षेत्र से एक व्यक्ति को एक किलोग्राम अफीम व 5 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सेल सिरसा के सहायक उप निरीक्षक रामफल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के थेहड मोहल्ला क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर मौके से खिसकने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक किलोग्राम अफीम तथा 5 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अजीत कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी थेहड मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से अफीम व चूरापोस्त बरामद कर उसके खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक 105 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार
Sirsa Crime News : एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान रानियां गेट क्षेत्र से एक युवक को 105 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान रानियां गेट सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुडक़र भागने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 105 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान रवि उर्फ टिंडा पुत्र रमेश कुमार निवासी गली नंबर 4 रविदास नगर रानियंा गेट सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस केआरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
99 बोतल अवैध शराब सहित विभिन्न स्थानों से छह काबू
Sirsa Crime News : जिला की विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने विशेष अभियान के तहत 6 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से कुल 99 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मानक पुत्र ज्ञान सिंह निवासी खुनन पंजाब को 13 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। जबकि रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव हारनी खुर्द क्षेत्र से सुभाष पुत्र बृजलाल के कब्जा से 12 बोतल अवैध शराब, बलराम पुत्र मातूराम निवासी हारनी खुर्द के कब्जा से 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है। वहीं लीलाराम पुत्र मक्खन राम निवासी बणी को उसी के गांव से 12 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंगत पुत्र काला निवासी गांव बग्गूवाली को 17 बोतल अवैध शराब सहित गांव बग्गूवाली से काबू किया है। एक अन्य मामले में थाना सदर सिरसा पुलिस ने दरिया सिंह पुत्र परमानंद निवासी मल्लेकां को 33 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
Google News Hayana Link: हिसार में देर रात लगी आग: अग्रवाल मिल स्टोर में लगी आग
Jind News Hindi: जींद जिले के गांव के 3 खेतों से केबल तथा स्टार्टर चोरी
हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने हिसार व भिवानी जिले के लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.