Sirsa Crime News: 5 arrested for fighting in public place, including illegal pistol, solar panel stolen from school
सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में 4 गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज सिरसा/ओढां, राजू।
ओढां पुलिस ने गांव घुकांवाली में सार्वजनिक स्थल पर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर यातायात में बाधा डालने एवं सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी कि इसी दौरान गांव घुकांवाली मेंं बस स्टैंड पर 4 युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिसके चलते न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि सार्वजनिक शांति भी भंग हो रही थी। पुलिस ने चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान गांव घुकांवाली निवासी अमरीक सिंह उर्फ काला, इन्द्रजीत सिंह व संदीप उर्फ मीता तथा गांव पन्नीवाला मोटा निवासी सुंदर लाल के रूप में करवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 194 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित युवक काबू
हरियाणा न्यूज ओढां, राजू।
सीआईए स्टाफ डबवाली ने गश्त के दौरान खास सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव किंगरे से एक युवक को 12 बोर के एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान किंगरे निवासी गुरसेवक उर्फ साहबा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उक्त पिस्तौल उसके गांव के ही सुखजीत सिंह से करीब 6 वर्ष पूर्व करीब 7 हजार रुपये में खरीदा था। इस संबंध में आरोपी गुरसेवक व सुखजीत दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
स्कूल से सोलर प्लेटें चोरी
हरियाणा न्यूज ओढां, राजू ।
गांव खाईशेरगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से अज्ञात चोर छत पर लगी सोलर प्लेटें चोरी कर ले गए। प्रिंसिपल की शिकायत पर ओढां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रिंसिपल सुमेर सिंह ने बताया कि बीती 18 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोर कंप्यूटर रूम के छत पर लगी एक किलोवाट की सोलर प्लेटें चोरी कर ले गए। घटना का पता उन्हें दूसरे दिन सुबह स्कूल में पहुंचने पर लगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.