Allegations of corruption in the construction of CC road made of Rs. 2.25 crore
आटो मार्केट की नवनिर्मित सड़क बनी दुकानदारों के लिए आफत एसोसिएशन का आरोप नगर परिषद की ओर से नहीं हुई कार्रवाई
Sirsa News : सिरसा शहर की आटो मार्केट में सवा दो करोड़ से बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गई। पिछले चार दशक से मुख्य सड़क के निर्माण की बाट जोह रहे आटो मार्केट के दुकानदारों को सीसी सड़क का निर्माण शुरू होने से राहत की आस जगी थी। सड़क बनने के बाद भी यहां जलभराव की समस्या ज्यों-की-त्यों बनी हुई है। पहले मानसून में ही उक्त सीसी सड़क से बजरी व रेत बाहर झलकने लगा है। लेवल सही न होने और झरनों की सफाई करने के बजाय मिट्टी भरने के बाद बरसाती पानी निकासी के स्थान पर किनारों व सड़क के बीच जमा होने से दुकान संचालकों को राहत की बजाय परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि सड़क का निर्माण भी रातोंरात कर दिया गया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने एक बार भी निरीक्षण तक नहीं किया। कई स्थानों पर बरसात के समय सीवरेज का पानी भी ओवरफ्लो होकर मार्केट की मुख्य रोड के साथ लग जाता है जो दुर्गंध व मच्छरों की वजह बन रहा है।
मार्केट के दुकानदार हंसराज ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा अमानक सामग्री का उपयोग किया गया जिसके कारण निर्माण के एक माह बाद सड़क से बजरी-रेता बाहर झलकने लगा है। कई स्थानों पर सीसी रोड निर्माण से पहले पालीथिन ही नहीं बिछाया गया। उक्त कार्य का निरीक्षण करने के लिए नगरपरिषद अधिकारी ने जहमत तक नहीं उठाई।
ठेकेदार को नहीं किया भुगतान, एसो. के ज्ञापन पर संज्ञान नहींईओ अत्तर सिंह के अनुसार आटो मार्केट में सीसी रोड निर्माण में नगर परिषद सिरसा द्वारा ठेकेदार को अभी तक पूरा भुगतान नहीं किया गया है। आटो मार्केट एसोसिएशन द्वारा पुनः सड़क निर्माण तथा ठेकेदार का भुगतान रोकने संबंधी मांगपत्र सौंपने के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सड़क निर्माण में किसी तरह की अनियमतिता नहीं होनी चाहिए।
नगर परिषद को ज्ञापन देकर की थी ठेकेदार के बिल भुगतान रोकने की मांग
आटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विजय बठला ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान अनियमितता को लेकर नगरपरिषद अधिकारियों को चेताया गया था। निर्माण के दौरान अगस्त माह की शुरूआत में एसोसिएशन द्वारा नगर परिषद ईओ अत्तर सिंह को ज्ञापन सौंपकर सड़क का निर्माण नए सिरे से करवाने तथा ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की गई थी। अभी तक नगरपरिषद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सडक निर्माण के बाद बरसाती सीजन में पहले से भी बदतर हालात हो गए है।
सीवरेज ओवरफ्लो, बीमारियां फैलने की आशंकाआटो मार्केट के दुकानदार पालाराम, नरिंद्र सिंह, जसबीर के अनुसार सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई। बरसाती पानी की निकासी के लिए झरने तो लगा दिए गए परंतु सड़क निर्माण के बाद सफाई न करवाने से उक्त झरनों में मिट्टी और निर्माण सामग्री जमा होने से पानी की निकासी नहीं होती। मच्छरों और बीमारियों को फैलाने का काम कर रहा है।
चार दशक पहले किया गया था आटो मार्केट का निर्माण
आटो मार्केट का निर्माण चार दशक पहले किया गया था। निर्माण के बाद से अब तक यहां सड़कें काफी खस्ताहाल हो गई थी। दुकानदार नई सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। जनवरी माह में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा पहुंचने के दौरान आटो मार्केट का निरीक्षण कर नगरपरिषद अधिकारियों को यहां की हालत में तब्दीली लाने के निर्देश दिए थे। इसी एवज में सवा दो करोड़ का नगर परिषद ने टेंडर लगाया था।
ये समाचार भी पढ़ें :-
घरौंडा में सड़क हादसा, करनाल और अंबाला जिले के दो लोगों की मौत,
बाबा रामदेव मंदिर के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर, दो की मौत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 Comments