Sirsa Accident News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Sirsa accident news: Bike rider dies after being hit by tractor

FB_IMG_1680705521368 Sirsa Accident News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा।

सिरसा की ताजा खबर: सिरसा जिले के गांव रंगड़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले अस्पताल में लाया गया, जहां से अग्रोहा रेफर कर दिया गया। अग्रोहा में एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।


पुलिस को दिए बयानों में गांव बकरियांवाली निवासी अभय सिंह ने बताया कि बीती 3 मई की सुबह वह सिरसा से सामान लेने के लिए गया था। दोपहर को वापसी के वक्त जब वह गांव रंगड़ी के समीप पहुंचा तो उसे चाचा का लडक़ा झंडुराम बाइक लेकर मिला। उसके साथ उनका पड़ोसी रामेश्वर बैठा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर सवार ने झंडुराम के बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों बाइक सहित नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया। अग्रोहा में पहुंचने के बाद झंडुराम की मौत हो गई, जबकि रामेश्वर को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। 











उसने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान जगदीप निवासी नटार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने सुबह मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन
मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews
हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीद
Haryana Accident News Today: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी जख्मी,
Hisar News Today
Meham Rohtak NewsJind News Today

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment