Hisar News : Shyam Vihar has become the gateway to hell due to poor management and broken roads
श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने सडक़ें व सीवर व्यवस्था को ठीक करने की उठाई मांग
हिसार शहर के औद्योगिक क्षेत्र की श्याम विहार कालोनी के निवासी जर्जर सडक़ों व गलियों में बहते सीवर के बदबूदार पानी से बुरी तरह परेशान हैं। श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही लचर सीवर व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की उन्होंने गुहार लगाई है।
श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारी लचर सीवर व्यवस्था व टूटी सड़कों के संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित श्याम विहार में स्थापित जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने बाकायदा पत्र लिखकर प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया है।
एसोसिएशन के प्रधान वेद शर्मा ने कहा कि यहां की सडक़ें टूटी हुई हैं और ये टूटी हुई सडक़ें सीवर ओवरफ्लों के कारण दूषित पानी से लबालब हो जाती हैं। इस कारण सडक़ पर कीचड़ फैल जाता है। इन सडक़ों पर पैदल चलना तो दूर की बात है, इन पर वाहनों से आवागमन करना भी मुश्किल काम है। उन्होंने बताया कि यह इंडस्ट्रियल एरिया है और यहां कई फैक्टरी स्थापित हैं। इस क्षेत्र में काफी अच्छा व्यापार चल रहा था लेकिन सडक़ों की दुर्दशा व लचर सीवर व्यवस्था के कारण यहां का काम ठप हो गया है। कोई भी व्यापारी या अन्य ग्राहक श्याम विहार में आना पसंद नहीं करता। इस कारण यहां के फैक्टरी संचालक व व्यापारी आजीविका के लिए भी जूझ रहे हैं।
एसोसिएशन के उप प्रधान राहुल कंसल व सचिव विवेक मित्तल ने बताया कि हिसार के विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन यदि वास्तविकता देखनी है तो श्याम विहार में देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि श्याम विहार को विकास के मामले में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां के निवासियों की केवल यही मांग है कि सडक़ों व सीवर व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए ताकि यहां आवागमन आसानी से हो सके और कार्य सुचारू ढंग से हो सकें। व्यापारी ओमप्रकाश, ध्रुव बंसल, विकास व राजेंद्र ने बताया कि सडक़ों की बुरी हालत के कारण यहां पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और कई लोगों को चोट लग चुकी है। इतना ही नहीं श्याम विहार में रहने वाले परिवारों के बच्चों को विद्यालय में जाने एवं परिजनों को किसी कार्य से बाजार या अन्य क्षेत्र में जाने के लिए भी सौ बार सोचना पड़ता है। कीचड़ व सीवर के पानी से भरी सडक़ को पार करना बड़ी हिम्मत का काम है। इसलिए सडक़ व सीवर व्यवस्था सुधारकर श्याम विहार निवासियों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
समस्याओं का समाधान करके प्रदान की जाए राहत
जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि श्याम विहार में किसी समय फैक्टरी का बहुत बढिय़ा काम था लेकिन जर्जर सडक़ों व लचर सीवर व्यवस्था के चलते सब कुछ ठप हो गया है। इन सडक़ों पर आवागमन करते हुए कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। कोई दुकानदार या अन्य ग्राहक श्याम विहार की फैक्टरी में आना नहीं चाहता। हालात नर्क जैसे हो गए हैं। इसलिए इन समस्याओं का समाधान करके राहत प्रदान की जाए।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.