shopkeeper’s gold bracelet was taken away in cunning manner and he cleverly made away with the money and fled
ग्राहक बनकर आए ठग ने शातिराना अंदाज में दुकानदार से उतरवाया कड़ा
Ambala News Today : अंबाला शहर ग्राहक बनकर आए ठग ने शातिराना अंदाजा में दुकानदार के हाथ से सोने का कड़ा उतरवाया और चालाकी से हाथ साफ कर फरार हो गया। इस मामले में शहर थाने में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना एरिया में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक ऐसी किसी भी घटना के आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर- 8 निवासी रविंद्रपाल ने बताया कि उसका रतनगढ़ रोड पर गुरुद्वारा के सामने डिस्पोजल प्लेट, ग्लास को सेल करने का काम है। वह वीरवार सुबह करीब 10 बजे अपनी दुकान पर बैठा था।
कड़ा पहने दुकानदार से सामना नहीं ले सकता, दुकानदार ने कड़ा निकाला तो ठग कड़ा लेकर फरार
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक उसकी दुकान के सामने आकर रुका और कहने लगा की 1000 डिस्पोजल ग्लास, प्लेट चाहिएं। वह दुकान के अंदर से उसे सामान दिखाने लगा तो उसने बोला की आप सामान मत निकालो आप ने कड़ा पहना हुआ है। इसीलिए आपसे सामान नहीं खरीद सकता। इस पर रविंद्रपाल ने उसे कहा कि आप ऐसा क्यूं कह रहे हो? उसने बताया की उसे किसी ने कहा है कि कडे डालने वाले दुकानदार से सामान नहीं लेना।
इसपर रविंद्रपाल ने कहा कि वह अपना कड़ा निकाल देता है। यह कहकर उसने अपना कड़ा निकालकर अपनी दुकान के अंदर रख दिया। थोड़ी देर बाद वह सामान खरीदने वाला व्यक्ति बोला कि उसे मानव चौक से भी सामान लेना है। आप सामान निकालो वहां से आकर सामान ले लूगां। सामान निकालने के बाद रविंद्रपाल काफी समय तक उस सामान खरीदने वाले व्यक्ति का इंतजार करता रहा लेकिन वह नहीं आया। बाद में उसने अपने कड़ा देखा जिसे वह निकालकर भूल गया था तो वह कड़ा उसे दुकान में कहीं भी नहीं मिला।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.