Shopkeeper attacked in Hansi, masked youths attacked with sticks
Haryana News Today : हांसी बस स्टैंड के सामने बुधवार की देर रात चाय की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार और उसके भाई पर अज्ञात नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार और उसके भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी निवासी दयानंद ने बस स्टैंड के सामने अशोका टी स्टाल के नाम से दुकान की हुई है। बुधवार की देर रात करीब 11 बजे जब दयानंद और उसका भाई अपनी दुकान पर काम कर रहे थे तो इसी दौरान करीब आधा दर्जन नकाबपोश युवक लाठी डंडों लेकर उसकी दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही युवकों ने दयानंद और उसके भाई पर हमला कर दिया। हमलावरोन लाठी डंडों से दयानंद और उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया जिसके कारण दोनों जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों को आता देख हम लव युवक धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल दयानंद ने इसकी सूचना अपने परिजनों और डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर इसकी शिकायत पुलिस में करने की कह कर चली गई। अपने पिता पर हमले की सूचना मिलते ही दयानंद का बेटा दुकान पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
हांसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रहे राहुल मक्कड़ ने कहा कि हांसी में अशोक टी स्टाल की घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अशोक टी स्टॉल के संचालक श्री दयानंद और अशोक पर बदमाशों द्वारा किया गया यह हमला न केवल प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है, बल्कि कानून व्यवस्था की कमी और सुरक्षा की स्थिति को भी उजागर करता है।
बीजेपी सरकार के तहत कानून व्यवस्था के मुद्दों पर पहले से ही कई सवाल उठते रहे हैं, और इस घटना ने उन चिंताओं को और गहरा कर दिया है। इस प्रकार की घटनाएं जनता में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह तुरंत कार्रवाई करे और हमलावरों को सज़ा दिलाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
Share this content: