Shock to former minister Devendra Babli: Congress party refused to give ticket
Haryana assembly election 2014 latest update : हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही नेताओं में टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। कुछ नेता टिकट बंटवारे के बाद अपना पल भी बदलते दिखाई दे सकते हैं तो कुछ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूदे हुए नजर आएंगे। भाजपा-जजपा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री रहे टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली को कांग्रेस ने झटका दे दिया है देवेंद्र बबली एक बार फिर टोहाना से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी प्रभारी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया। अब देवेंद्र बबली क्या करते हैं और किस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा या फिर कांग्रेस और देवेंद्र बबली कोई बीच का रास्ता निकाल कर उन्हें टिकट थमाएगी।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट न मिलने से खफा देवेंद्र बबली कुछ दिन पहले बनी जननायक जनता पार्टी मैं शामिल होकर चुनाव लड़े थे और इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं टोहाना से उम्मीदवार सुभाष बराला को कड़ी शिकस्त देकर जीत हासिल की थी। लेकिन 2024 के चुनाव में भी वह फिर से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर टोहाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया मैं उन्हें टिकट देने से मना कर दिया जिससे उनको एक बार फिर कांग्रेस पार्टी से झटका लगा है।
जजपा पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े देवेंद्र बबली विधायक बनने के बाद पार्टी से नाराजगी जाहिर कर दी थी। क्योंकि गठबंधन होने के बाद उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था लेकिन 2021 में उन्हें विकास एवं पंचायत मंत्रीबनाया गया था जिसके बाद भी वह पार्टी गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार टूट गई थी जिसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का खुला समर्थन किया था।
सरपंच जता चुके हैं पहले ही विरोध
हरियाणा सरपट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह समैण पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगर देवेंद्र बबली को कांग्रेस पार्टी टिकट देखी है तो देवेंद्र बबली के साथ-साथ सभी गांव के सरपंच कांग्रेस पार्टी का भी विरोध कर देंगे। क्योंकि गठबंधन के सरकार में रहते हुए देवेंद्र बबली ने ग्रामीण विकास के लिए ई-टेंडरिंग योजना की शुरुआत की थी। इसके बाद ब्लॉक तरफ सहित प्रदेश भर में सरपंचों ने धरने प्रदर्शन किए थे और उसी दिन से सरपंच देवेंद्र बबली का विरोध कर रहे हैं।
क्या बोले कांग्रेस प्रभारी
पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने साफ कर दिया है कि देवेंद्र बबली ने अभी तक कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली और ऐसे में उन्हें टिकट नहीं दिया जा सकता। अगर उन्हें टिकट देने का अंतिम फैसला कांग्रेस के हरियाणा अध्यक्ष चौधरी उदयभान ही ले सकते हैं ऐसे में देवेंद्र बबली के लिए एक बार फिर कांग्रेस के दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं। परंतु राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली अब क्या कुमारी शैलजा को छोड़कर टिकट के लिए हुडडाकोट में जाकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान से टिकट की गुहार लगाएंगे और क्या पार्टी सरपंचों के विरोध को देखते हुए उन्हें टिकट देती है या नहीं यह भी आने वाला समय ही बताएगा और उनका टिकट देने का पार्टी को कितना फायदा और कितना नुकसान होता है यह चुनावी परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.