हांसी और कलायत में भाजपा को झटका, हांसी में भाजपा नेता ने किया कांग्रेस का समर्थन, कलायत में आप का समर्थन

0 minutes, 8 seconds Read

Shock to BJP in Hansi and Kalayat, BJP leader in Hansi supports Congress, BJP leader in Kalayat supports AAP , Haryana assembly election 2024

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जैसे ही भाजपा और कांग्रेस में टिकटों का वितरण किया तो दोनों ही पार्टियों में भगदड़ मच गई। शुरुआत में भाजपा ने अपने उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतरे तो एक के बाद एक पार्टी को झटका लगे और भाजपा हरियाणा में अब तक झटके ही खा रही है। हांसी में भाजपा नेता राजीव शर्मा अपने समर्थकों सहित कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़ के अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं कैथल जिले की कलायत विधानसभा सीट से भाजपा नेता नरेश किठाना ने भाजपा को अलविदा कहते हुए पंचायत में आप प्रत्याशी अनुराग ढ़ांडा को समर्थन दे दिया।

बीजेपी नेता राजीव शर्मा अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

हाँसी से पूर्व सीएम विंडो सदस्य और बीजेपी नेता राजीव शर्मा ने बीजेपी को अलविदा बोल दिया और अपने पुराने घर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। गौर तलब है कि राजीव शर्मा पूर्व विधायक अमीर चंद मक्कड़ के साथी रहे है। अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो कर अमीर चंद मक्कड़ के पौत्र राहुल मक्कड़ (कांग्रेस प्रत्याक्षी) को जीत का आशीर्वाद दिया।

राजीव शर्मा के शामिल होते ही बीजेपी खेमे मे भूचाल सा आ गया है और शर्मा के साथियों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली, राहुल मक्कड़ ने भी अपने दादा अमीरचंद मक्कड़ के साथी रहे राजीव शर्मा का पार्टी मे स्वागत किया। राहुल मक्कड़ ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और प्रदेश की जनता भाजपा के 10 साल के उषा संक्षेपण आ चुकी है। जनता के मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए उन्हें लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जितने जा रही है, और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुडा को मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं।

screenshot_2024_0913_2101512636011544322795391 हांसी और कलायत में भाजपा को झटका, हांसी में भाजपा नेता ने किया कांग्रेस का समर्थन, कलायत में  आप का समर्थन

शुक्रवार को कैथल जिले के किठाना गांव में विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया था इस पंचायत में भाजपा नेता नरेश किठाना और आम आदमी पार्टी के कलायत से प्रत्याशी अनुराग ढ़ांडा 20 शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस पंचायत में भाजपा नेता ने भाजपा को अलविदा कह दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

गांव किठाना के चबूतरे पर करीब 5 घंटे चली इस पंचायत में आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि उनके लिए धनोरी गांव और किठाना गांव में कोई फर्क नहीं है। वह दोनों गांव को ही अपना गांव मानते हैं और दोनों गांव के मौजूद लोगों के फैसले को ही बड़ा फैसला मानते हैं। उन्होंने कहा कि लोग पुरानी पार्टियों के झूठे वादों से आज तंग आ चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए नई पार्टी और नए युवाओं को आगे लाने का मन बना चुके हैं। हरियाणा प्रदेश में भाजपा सहित इनेलो और जजपा का भी सुपड़ा साफ होने वाला है।‌ उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने पुरानी पार्टी और पुराने नेताओं को खूब देख लिया लेकिन जनता से वोट लेने के बाद यह नेता जनता के परेशानियों का समाधान नहीं करते और लोगों को दर-दर के ठोकरे खाने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी में नरेश किठाना का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

आप नेता ने कहा कि जब भी वह उनके बड़े गांव किठाना में आते हैं तो तूने अपने बेटे जैसा प्यार दिया जाता है और दोनों उनके अपने गांव हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही बड़े गांव हैं और जब इन दोनों गांव के लोग किसी राजनीति के साथ अलग-अलग जाते हैं तो उसका आपका अपने आप ऊंचा हो जाता है। आज हरियाणा प्रदेश नई राजनीति तरफ तेजी से बढ़ रहा है ताकि पुरानी पार्टियों के झूठे नेताओं के झूठे वादों से छुटकारा मिल सके।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading