Share Market Fraud: 18 लाख की ठगी मामले में भोपाल से आरोपित गिरफ्तार

craiyon 162202 generate an image on the theme of ctr enhancement strategies for detox treatment cent

Share market fraud case Hisar

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 


हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग ( Share Market fraud ) के नाम पर की गई 18 लाख रुपए की ठगी मामले में तीसरे आरोपित को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस लगातार और ऑफिस से पूछताछ कर रही है और आरोपित साइबर फ्रॉड करने वाले तो को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता था।

 


मामले में जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि  ठगी के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाने के मामले में भोरे, गोपालगंज बिहार निवासी शमशाद अंसारी को निजामुद्दीन कॉलोनी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले दो आरोपियों मुरादाबाद हाल फतेहाबाद निवासी सोनू और गोपालगंज हाल फरीदाबाद निवासी सुधीर यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि हिसार साइबर थाना में NCCRP पोर्टल से 27 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर एक इलेक्ट्रिकल दुकान संचालक से 18 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 नवंबर को 2024 को मेरे मोबाइल नंबर पर किसी ऐश्वर्य शास्त्री का फोन आया। उसने अपने आप को Geojit फाइनेंशियल कंपनी का एसेक्टिव बताया और व्हाट्सएप पर कम्पनी का CIN नंबर सहित सेबी स्टॉक ब्रोकर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दे कहा कि हम ट्रेडिंग का काम करते है और डिमेट/ट्रेडिंग अकाउंट खोलते है। 20 दिसंबर को शिकायकर्ता के पास एक लिंक भेजा और दस्तावेज ले उसका ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया।

screenshot 2025 0206 1311593166042032880581086
Share market fraud case : cyber police station 

21 दिसंबर को शिकायतकर्ता ने लिंक पर मिले ऐप से कस्टमर केयर नंबर पर अनिल नामक युवक से बात कर उसके द्वारा बताएंगे अकाउंट में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आईपीओ खरीदने, ट्रेडिंग के नाम पर अलग अलग तारीख पर शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर किए। 13 दिसंबर को ऐश्वर्य शास्त्री ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके ट्रेडिंग अकाउंट में 33 लाख 84 हजार रुपए है और उन्हें निकालने के लिए प्रॉफिट का 20 प्रतिशत जमा करवाने के लिए कहा। साथ ही पैसे निकालने के लिए टैक्स अलग अलग तारीख पर पैसे जमा करवाने लिए कहा। इस तरह शिकायतकर्ता से ट्रेडिंग, आईपीओ खरीदने, टैक्स और चार्ज के रूप में 18 लाख 105 रुपए की ठगी की गई।


जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शमशाद अंसारी को पूछताछ उपरांत अदालत‌ में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। इस मामले में आगामी गहन जांच जारी है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading