Verification: b1e7fd82dbe5d790

पंजाबी सिंगर मूसेवाला के हत्यारोपित के नाम पर फिरौती मांगने वाले अंकित सेरसा गिरोह के सात गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Seven members of Ankit Sersa gang arrested for demanding ransom in the name of Punjabi singer Moosewala murder accused

लोरेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के नाम पर मांग रहे थे कारोबार यो से फिरौती

Haryana News Today : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जेल में बंद लारेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने के सात आरोपितों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कुंडली में होटल संचालकों से चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपित हथियार के बल पर पीड़ितों से 98,500 रुपये की वसूली कर भी चुके थे। पुलिस ने मुख्य आरोपित सेरसा के रहने वाले सागर उर्फ सेठी, राठधना के संदीप, खेवड़ा के रोहित, सैनी मोहल्ला के पंकज सैनी, पानीपत के सनौली गांव के सागर कुमार और रोहतक के कंसाला गांव के मोहित उर्फ खोखर को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

उत्तर प्रदेश के एक होटल संचालक ने एक दिसंबर को पुलिस को बताया था कि कुंडली में उनका होटल है। वह साथियों के साथ होटल संभालते हैं। उनके होटल पर 14 नवंबर को अंकित सेरसा का सागर और राठधना का संदीप साथियों के साथ आ धमका और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उससे चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

उससे कहा गया कि ये पैसे ले जाकर अंकित सेरसा को देने हैं। वह अभी जेल में बंद है। यह रंगदारी अंकित के कहने पर ही मांगी है। उन्होंने कहा कि अंकित सेरसा और उन सब की एक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपये, दूसरे साथी से हथियार के बल पर 53 हजार रुपये और तीसरे साथी से फोन और 2500 रुपये छीन लिए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने आरोपितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, दो कारतूस, एक पाइप गन और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।

कारोबारी से रंगदारी के आरोपित

पुलिस रिमांड पर शहर के आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने और नरवाना में पुलिस पर जानलेवा हमला के आरोपित कैथल के चीका के गोहाना के आभूषण कारोबारी से बदमाशों ने 21 नवंबर को वाट्सएप एप काल करके दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। शुक्रवार को बदमाशों ने कारोबारी को 10 लाख रुपये लेकर नरवाना में विश्वकर्मा चौक पर बुलाया था, जिस पर उसने पुलिस को अवगत करा दिया था। सोनीपत जिले की पुलिस की छह टीमें कारोबारी के पीछे-पीछे नरवाना पहुंच गई थीं। बदमाश गुरविंद्र और सुखचैन फरार हो गए थे। पुलिस ने उसी दिन रंगदारी में षड्यंत्रकारी आरोपित चीका के युघविंद्र को गिरफ्तार कर लिया था, जो गुरविंद्र का भाई है।

सोमवार को पुलिस ने गुरविंद्र और सुखचैन को जींद से गिरफ्तार किया। सुखचैन को पुलिस की गोली लगी मिली, जिसका भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं गुरविंद्र उर्फ गुरी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस की मांग पर न्यायालय ने आरोपित का एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया। दूसरी तरफ पुलिस मुठभेड़ में घायल दूसरा आरोपित चीका का ही सुखचैन अभी अस्पताल में उपचाराधीन है।

जांच में सामने आया है कि आरोपित कई लोगों को अंकित सेरसा के नाम पर धमकी देकर रुपये मांग चुके है। आरोपितों के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल खंगाले जाएंगे। जल्द ही अंकित सेरसा को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएंगी। अजय धनखड़, प्रभारी, एंटी गैंगस्टर यूनिट।

सागर पहले भी जा चुका है जेल, बाहर आते ही वनाया गैंग

मुख्य आरोपित सागर उर्फ सेठी गांव सेरसा का रहने वाला है जो अंकित के कहने पर अपने तीन साथियों के साथ सितंबर, 2023 में गांव के पिता-पुत्र को मारने का प्रयास कर चुका है। चारों आरोपितों ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और कहा कि अंकित भाई ने मैसेज किया है कि बाप-बेटे को एक साथ गोली मारनी है। भाई जो कहता है, ये उसे हर हाल में अंजाम तक पहुंचाते है। पिता-पुत्र ने दुकान का शटर बंद कर खुद को बचाया था। उसके बाद सागर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। उस केस में गिरफ्तारी के बाद सागर अप्रैल में जमानत पर बाहर आया था। उसके बाद अब अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने लगा। उसके साथी राठधना के संदीप पर थाना सदर और शहर में झगड़े सहित दो मामले दर्ज हैं।

कौन है अंकित सेरसा

जिस अंकित सेरसा के नाम पर आरोपितों ने रंगदारी मांगी, वह मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में पंजाब की जेल में बंद है। उसने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़कर सिद्धू मूसेवाला को सबसे करीब जाकर गोलियां मारी थीं। अंकित सेरसा की उम्र 21 साल है। उसके बाद पंजाब की जेल में विरोधी गैंग के गुगर्गों की हत्या का मामला भी दर्ज हुआ। पकड़े गए आरोपितों की भी उम्र 21 से लेकर 27 साल के बीच है।

 

current news haryana Haryana Aaj Tak News Haryana News 24 Haryana News Today Haryana News Today live jind haryana News Today kaithal crime news today Kaithal Haryana News Today kaithal Jagran today latest News Sonipat Bhaskar latest news Sonipat Haryana latest Sonipat crime News Today Narwana Jind crime news Narwana Jind news today Punjabi singer Sidhu Moose wala murder case Seven members of Ankit Sersa gang arrested for demanding ransom in the name of Punjabi singer Moosewala murder accused Sonipat Haryana ki taaja khabar Sonipat ki Taaja Khabar कौन है अंकित सेरसा पंजाबी सिंगर मूसेवाला के हत्यारोपित के नाम पर फिरौती मांगने वाले अंकित सेरसा गिरोह के सात गिरफ्तार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को नजदीक से गोली मारने वाला शूटर कौन था लारेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के नाम पर मांग रहे थे कारोबार यो से फिरौती शूटर अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले सोनीपत की ताजा खबर सोनीपत पुलिस ने अंकित सेरसा गैंग के सात शुटर पड़े हरियाणा न्यूज चैनल हरियाणा न्यूज टूडे

Leave a Comment