बरवाला में जजपा को झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता आप में शामिल

Setback to JJP in Barwala, hundreds of workers join AAP

Barwala News : बरवाला विधानसभा में ‘पंजाब उद्योग बोर्ड’ के चेयरमैन सरदार जसवीर कूदनी की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. चन्द्र प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में जन नायक जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की नीतियों में अपना भरोसा जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मुख्य रूप से मास्टर राजबीर, सुरेश अठवाल, बलजीत नियाना, पवन कुमार, अशोक कुमार, खजानी देवी प्रधान, कृष्ण नेहरा, परविन्द्र, अशोक चौहान, तारा चंद भट्टी, शमशेर भट्टी, बनवारी लाल, गोवर्धन, धीरज गुन्दली, सतनाम सैनी (वार्ड 5 एमसी), कविता देवी, अनीता देवी, प्रिया देवी, बनारसी, राजकुमार, सुरेश गोयल, यासीन खान, अनवर भट्टी, नसीबी खान, और सादिक आदि लोगों को जसवीर कूदनी ने पार्टी का पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।

कूदनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार एक मौका आम आदमी पार्टीको दें ताकि दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी अच्छी नीतियां, शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाओं की नीतियों को लागू किया जा सके। डॉ. चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने सभी लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading