Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

रेवाड़ी में नौकर मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार, दोस्त को देने के लिए भेजा, फोन भी बंद

 Servant absconded with factory owner 20 lakh rupees in Rewari

हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : रेवाड़ी में फैक्ट्री का नौकर को 20 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। दरअसल फैक्ट्री के मालिक ने एक बैग में 20 लाख रुपए डालकर अपने नौकर को दिल्ली में अपने दोस्त के पास भेजा था लेकिन मालिक के पास से निकलते ही नौकर ने फोन बंद कर लिया और फरार हो गया। रेवाड़ी बस स्टैंड चौकी पुलिस ने लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके नौकर की तलाश शुरू कर दी है। 

रेवाड़ी के राजीव नगर इलाके में लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फैक्ट्री चल रहे सेक्टर 4 निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने राजीव नगर इलाके में बर्तन और तांबा बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है और उसके पास पिछले 10 सालों से रसूली निवासी नीरज कुमार नौकरी करता है। दिल्ली में उसकी फैक्ट्री का कारोबार करोल बाग निवासी इमरत जोकि उसका दोस्त है‌ वो देखभाल करता है। 

पिछले दिनों उसने अपने नौकर नीरज को एक बैग में भरकर 20 लख रुपए दिए और दिल्ली जाने की बात कही। नीरज को वो अपनी गाड़ी में बैठाकर रेवाड़ी के बस स्टैंड पर ले गया, ताकि दिल्ली के बस में बैठ सके। काफी इंतजार करने के बाद भी सीधी दिल्ली की कोई बस नहीं मिली तो उसके नौकर नीरज ने उसे कहा कि आप चले जाएं मैं बस पकड़ कर अपने आप चला जाऊंगा। उसके बाद वह वहां से चला गया और कुछ समय के बाद नीरज का फोन आया कि दिल्ली की बस तो नहीं मिली लेकिन गुरुग्राम की बस मिल गई है और वो गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली पहुंच जाएगा। 

वीरेंद्र के मुताबिक जब वह बातचीत कर रही थी तो इसी दौरान नीरज का मोबाइल फोन बंद हो गया और वह बीच-बीच में नीरज के फोन पर संपर्क करता रहा परंतु उसका फोन बंद ही आ रहा है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उसने दिल्ली में अपने दोस्त के पास फोन कर नीरज के बारे में पूछताछ की तो इमरत ने उसे बताया कि नीरज उसके पास नहीं पहुंचा है और ना ही उसका कोई फोन आया। उसने तुरंत ही इसकी शिकायत बस स्टैंड चौकी पुलिस में की है तो पुलिस ने फैक्ट्री मालिक वीरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नौकर नीरज के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।

हरियाणा की ताजा खबरें :- 

करनाल में पुलिसकर्मी को कुचलने का वीडियो, 30 फीट तक घसीटने के बाद कुचलते हुए क्रेटा गाड़ी चालक फरार,

सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या

जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट

जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर

बलंभा गांव में मंदिर पास पड़ा मिला शव, मृतक के शरीर में चल रहे थे कीड़े, दो दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

हरियाणा मांगें हिसाब पदयात्रा के बीच राखी गढ़ी के तालाब पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, ग्रामीणों के साथ राजनीति का रोड़ मैप तैयार करके लगाएं विकास के पंख

हिसार में सीवरेज के पानी की बोतलें लेकर दुर्गा कालोनी के लोग पहुंचे दफ्तर, भनक लगते ही अधिकारी छू मंतर 

टेलीग्राम यूजर से टास्क पूरा करने के नाम पर 42 लाख 12 हजार 706 रुपए की धोखाधड़ी, हिसार पुलिस की एमपी में बड़ी कार्रवाई, 2 साइबर ठग गिरफ्तार

Share this content:

Exit mobile version