Malaysia in the name of Australia : ऑस्ट्रेलिया का नाम लेकर भेज दिया मलेशिया, मलेशिया और थाईलैंड में कार्रवाई दिहाड़ी / Haryana News Today

Malaysia in the name of Australia : ऑस्ट्रेलिया का नाम लेकर भेज दिया मलेशिया, मलेशिया और थाईलैंड में कार्रवाई दिहाड़ी

0 minutes, 11 seconds Read

Sent to Malaysia in the name of Australia, daily wages action in Malaysia and Thailand

Jind News Today : जींद जिले के गांव हथवाला के युवक का आस्ट्रेलिया का वीजा लगाने का झांसा देकर रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गांव हथवाला निवासी अभिषेक ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव के ही साहिल के साथ 14 साल से जानकारी थी। पांच मई 2023 को आरोपित साहिल मलेशिया चला गया। जहां पर आरोपित उससे फोन पर बात करता था और उसने कहा कि यहां पर काम बहुत अच्छा है और आय भी ठीक है।

हरियाणा की नायब सरकार ने मंत्रियों को बांटे मंत्रालय, देखें लिस्ट किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला

List of current Ministers of Haryana pdf, Kisko ko sa mantralaya mila

 

Haryana News Today : सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

Haryana News Today : सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

फर्जी कागजात पर खाता खोलने का मामला, बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

Account on Fake Documents: फर्जी कागजात पर खाता खोलने का मामला, बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

मलेशिया से उसका आस्ट्रेलिया का भी वीजा लग जाएगा। इस पर वह आरोपित की बातों में आ गया। आरोपित साहिल ने इसके बाद भिवानी जिले के गांव कोट निवासी विजय कुमार से फोन पर बता करवाई। आरोपित ने बताया कि वह उसको पहले मलेशिया भेज देगा और छह माह बाद उसका आस्ट्रेलिया का वीजा लग जाएगा। इस पर उसका साढ़े चार लाख रुपये खर्च आएगा। उसने आरोपित की बातों में आकर कागजात दे दिए। आरोपित विजय कुमार ने 25 जुलाई 2023 को उसकी जयपुर से थाइलैंड की टिकट भेज दी।

जब उसने मलेशिया की बजाय थाइलैंड की टिकट के बारे में पूछा तो आरोपित ने कहा कि वहां से आगे की टिकट बन जाएगी। उसको एक सप्ताह थाईलैंड में रहना है। उनकी बातों में आकर चला गया। जहां पर थाइलैंड में कुछ दिन रहने के बाद उसके टैक्स के माध्यम से बार्डर पर लेकर गए और उसको अवैध तरीके से मलेशिया भेज दिया। जहां पर उसको आरोपित साहिल मिला। जहां पर उसको पहले सिक्योरिटी में लगा दिया और इसके बाद निर्माण कार्य में लगवाया। जहां पर छह माह तक काम करने के बाद उसको एक भी रुपया नहीं मिला।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपित साहिल ने उसके रुपये हड़प लिए। इसके बाद आस्ट्रेलिया के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया और उसके पासपोर्ट को छीन लिया। बाद में उसको अवैध तरीके से वापस थाइलैंड में छोड़ दिया। वहां पर भी एक व्यक्ति ने उसका पासपोर्ट छीन कर रुपये की मांग करने लगे। जहां पर उसने घर से रुपये मंगवाकर आरोपित को एक लाख 16 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद वह किसी तरीके से वापस भारत आया। जब आरोपितों से रुपये के बारे में फोन किया तो उठाना बंद कर दिया और उसको धमकी दी जा रही है। पुलिस ने गांव हथवाला निवासी साहिल व भिवानी जिले के गांव कोट निवासी विजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading