Sensation due to finding the dead body of young man in Hisar vegetable market, body of the deceased was found stiff
बुधवार की सुबह सब्जी मंडी में रेहड़ी पर मिला युवक का शव
Hisar News : हिसार की सब्जी मंडी में बुधवार के सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही सब्जी मंडी में आए काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दिए। सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक के एक हाथ पर मुंडी लिखा हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि अधिक सर्दी के कारण युवक के पास रात को शरीर ढकने के लिए कोई कपड़ा नहीं होगा जिसके कारण उसकी मौत हो गई और शरीर अकड़ गया।
रेहड़ी वाले ने दी शव मिलने की सब्जी विक्रेताओं को सूचना
हिसार की सब्जी मंडी जैसे ही सुबह खुली तो वहां पर खड़ी एक रेहड़ी पर युवक सोया हुआ था तो रेहड़ी संचालक ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा और उसका शरीर आंकड़ा हुआ मिला। रेहड़ी संचालक तुरंत ही आसपास के सब्जी विक्रेताओं के पास पहुंचा और इस मामले से अवगत कराया तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना सब्जी मंडी चौकी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई।
रात को ठंड लगने से युवक की मौत
पुलिस की भी प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि युवक रात को खुले आसमान के नीचे बिना किसी गर्म वस्त्र के रेहड़ी पर सो गया जिसके कारण सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई। क्योंकि शरीर पर किसी चोट के निशान भी नहीं है। मृतक के हाथ पर मुंडी लिखा हुआ है और पुलिस उसके आधार पर मृतक की पहचान करने में लगी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल हिसार भेज दिया है।
रात को नशे की हालत में आया था सब्जी मंडी में युवक
सब्जी मंडी में और उसके आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात के समय युवक नशे की हालत में यहां पर आया था और इस रेहड़ी पर सो गया। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि युवक रात को नशे की हालत में इस रेहड़ी पर सो गया और रात को ज्यादा सर्दी होने के कारण उसे नशे में सर्दी महसूस नहीं हुई और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में सब्जी मंडी चौकी के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में युवक का शव ब्राह्मण हुआ है। मृतक का शरीर पूरी तरह से अकड़ा हुआ है और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.