Search continues for the young man who took selfie with the lioness in the zoo
Rohtak News Today : रोहतक के चिड़ियाघर में पिंजरे में बंद शेरनी के साथ सेल्फी (young man who took selfie with the lioness) लेने का मामला सामने आया है। और फिर इंटरनेट मीडिया पर शेरनी के बाहर निकलने की सूचना देने वाले युवक की तलाश वन्य प्राणी विभाग ने शुरू कर दी है।
इस संबंध में चिड़ियाघर के इंचार्ज राजेश का कहना है कि विभाग की ओर से युवक की तलाश शुरू कर दी गई। इंटरनेट मीडिया पर दिखाई देने वाला युवक कौन है और क्हां का है, इसका पता लगाया जा रहा है। उस युवक के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इंटरनेट पर मंगलवार को रोहतक के चिड़ियाघर के पिंजरे से एक शेरनी बाहर निकलने का मामला सामने आया, जिसके चलते चिड़ियाघर में हड़कंप मचा। मामले के अनुसार चिड़ियाघर देखने गया एक युवक वहां शेरनी के साथ सेल्फी (young man who took selfie with the lioness) लेने लगा। इस दौरान शेरनी गुस्से में आ गई और दहाड़ते हुए पिंजरे के जाल पर पंजा चलाने लगी। युवक दीपक के अनुसार इसी बीच जाल टूट गया व शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई, जिससे युवक ने भाग कर जान बचाई। हालांकि, विभाग की ओर से इस घटना से इंकार किया गया। विभाग अब उस युवक का पता लगा रहा है। घटना का वीडियो मंगलवार को काफी वायरल हुआ था।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.